व्यापार
27-Sep-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को भारतीय रुपया आठ पैसे की बढ़त के साथ ही 83.20 पर बंद हुआ। आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में रिकवरी देखी गयी। शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 5 पैसे की तेजी के साथ 83.23 पर पहुंच गया। वहीं सुबह रुपया 83.23 पर खुला और डॉलर के मुकाबले 83.21 से 83.24 के बीच कारोबार करता दिखा। बाद में रुपया अपने पिछले बंद से 5 पैसे ऊपर 83.23 पर कारोबार कर रहा था। वहीं गत दिवस रुपया कमजोर होकर 83.28 पर बंद हुआ था। गत दिवस रुपये के गिरने का कारण अमेरिकी ट्रेजरी में बढ़ोतरी और डॉलर के मजबूत होने के कारण रुपये की गिरावट को माना गया है। इसके अलावा, फेडरल रिजर्व नीति निर्माता द्वारा लंबे समय तक ब्याज दर वृद्धि चक्र के संकेत के बाद अमेरिकी डॉलर दस महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। गिरजा/ईएमएस 27सितंबर 2023