राज्य
26-Sep-2023
...


- कहीं से पीएम मोदी और अमित शाह भी चुनाव लडेंगे इन्दौर (ईएमएस) भाजपा के राष्ट्रीय कैलाश विजयवर्गीय को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक से बीजेपी द्वारा प्रत्याशी बनाए जाने की घोषणा के बाद इन्दौर विधानसभा क्षेत्र क्रमांक एक के सिटीगं कांग्रेसी एम एल ए संजय शुक्ला ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते कहा है कि यह मेरा सौभाग्य है कि मेरे खिलाफ बीजेपी को यहां से अपने राष्ट्रीय नेता को मैदान में उतारना पड़ा है। संजय शुक्ला ने कहा कि मेरी विधानसभा मे मैं खुद को कैलाश जी से ऊपर समझता हूं, कोरोना काल हो, शादी का समय हो या कोई सुख-दुख का समय हो मैंने घर, परिवार नहीं देखा पूरी विधानसभा के लोगों के सुख-दुख में खड़ा रहा। संजय शुक्ला ने बताया कि यहां पांच साल में कोई गुंडागर्दी नहीं हुई, कब्जे नहीं हुए, चंदाखोरी भी नहीं हुई । मैंने जनता की सेवा के अलावा कुछ नहीं देखा। वह मेरी भगवान है। कैलाशजी को उतारना पड़ा यह मेरा सौभाग्य है कैलाशजी का उतरना साबित करता है कि मैंने विधानसभा में कितना काम किया, आज तक जो कोई भी विधायक नहीं कर सका वह मैंने करके दिखा दिया। इसलिए बीजेपी को आज अपने राष्ट्रीय नेता को मेरे सामने उतारना पड़ा। मैं चुनाव पूरी ताकत और दमखम से लड़ूंगा। चुनाव में हारजीत की बात पर संजय शुक्ला का कहना है कि अटलजी आडवाणी जी जैसे सशक्त नेताओं की भी चुनाव में हार हुई है तो कैलाश जी भी कोई अजेय थोड़ी है, चुनाव में हार जीत का निर्णय जनता के पास है वो वोट देकर जिसे चाहे उसे जीता सकतीं हैं। वहीं संजय शुक्ला ने सांसदों और केन्द्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव मैदान में उतारने की बात पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बीजेपी की हार यहीं हो गई, केंद्र के तीन - तीन मंत्री, सात सात सांसदों, राष्ट्रीय महामंत्री को मैदान में उतारना पड़ा । अभी तो 80 की ही सूची आई है। मुझे तो लगता है कि आगे जाकर इंदौर से कहीं से पीएम मोदी और अमित शाह भी चुनाव लडेंगे ।