व्यापार
26-Sep-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। जर्मन की लक्जरी कार विनिर्माता मर्सिडीज-बेंज ने कहा ‎कि भारत में बिक्री के लिहाज से 2023 का साल उसके लिए अच्छा रहेगा। कंपनी के एक व‎रिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महामारी के बाद भारत में महंगी कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। मर्सिडीज ने 2022 में भारतीय बाजार में 15,822 इकाइयां बेची थीं, जो देश में उसका बिक्री का अब तक का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। कंपनी का मानना है कि 2023 का ‎वित्तीय वर्ष कुल मिलाकर लक्जरी कारों की बिक्री के मामले में सबसे अच्छा रहने वाला है। मर्सिडीज बेंज इंडिया के एक अ‎धिकारी ने कहा कि कंपनी की 2023 की पहली छमाही में भारत में बिक्री सालाना आधार पर 13 प्रतिशत बढ़कर 8,528 इकाई रही है। यह देश में छमाही बिक्री का सबसे ऊंचा आंकड़ा है। उन्होंने कहा ‎कि अब हम इस साल की तीसरी तिमाही में प्रवेश कर रहे हैं और हमें लगता है कि वृद्धि का यह रुझान जारी रहेगा। ऐसे में इस साल एक बार फिर हम रिकॉर्ड बिक्री दर्ज करेंगे। सतीश मोरे/26‎सितंबर ---