व्यापार
26-Sep-2023
...


मुंबई (ईएमएस)। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपए में गिरावट का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। शुरुआती कारोबार में रुपया आठ पैसे की गिरावट के साथ 83.21 प्रति डॉलर पर आ गया। अमेरिकी मुद्रा में मजबूती के साथ ही विदेशी कोषों की शेयर बाजार में बिकवाली से रुपए की धारणा प्रभावित हुई। विदेश मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि शेयर बाजारों के नकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतें चढ़ने से रुपए में गिरावट आई। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 83.19 प्रति डॉलर पर खुला और फिर 83.23 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर आ गया। बाद में यह 83.21 पर कारोबार कर रहा था। यह पिछले बंद भाव से आठ पैसे की गिरावट है। सोमवार को रुपया 83.13 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। सतीश मोरे/26‎सितंबर ---