26-Sep-2023
...


इन्दौर (ईएमएस) समग्र राजपूत समाज को एकजुट करने के उद्देश्य से राजपूत करणी सेना द्वारा एक अक्टूबर को जनचेतना रैली का आयोजन किया जा रहा है। रैली की शुरुआत ग्राम पिगडंबर से होगी। इसमें केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष सहेंद्र सिंह सहित कई विशिष्टजन और राजपूत समाज के लोग बड़ी तादाद में शामिल होंगे। रैली का समापन ग्राम पानदा में होगा। यहां होने वाली सभा को केंद्रीय मंत्री तोमर व करणी सेना के पदाधिकारी संबोधित करेंगे। राजपूत करणी सेना के जिला प्रभारी मांगीलाल ठाकुर और जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान ने जानकारी देते बताया कि इस मौके पर त्रिनेत्र भैरव मंदिर का भी भूमिपूजन किया जाएगा। दस हजार स्क्वेयर फीट क्षेत्र में इस मंदिर का निर्माण भव्य स्वरूप में किया जाएगा, जिसपर करीब ढाई करोड़ की लागत आएगी।