खरगोन (ईएमएस)। मुख्यमंत्री को केवल तीर कमान और जैकेट भेट करने और मुख्यमंत्री जन सेवा और मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के नाम पर धार जिले की कुक्षी नगर पंचायत परिषद में लाखों रुपए का भुगतान हुआ है। कुक्षी नगर पंचायत परिषद में पिछले वर्ष दिनांक 23 नवंबर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को केवल तीर कमान और जैकेट भेंट के नाम पर 78890 रूपए का भुगतान किया है। केवल 31 मार्च 2023 में मुख्यमंत्री जन सेवा और मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर फ्लेक्स और बैनर मामा स्वल्पाहार, पूजा और माया सहित अन्य टेंट हाउस और फ्लेक्स बैनरों के अलग-अलग फार्मो के नाम से लाखों रुपए का भुगतान किया गया है। यही नहीं 31 मार्च 2023 में ही वाहन मरम्मत, स्टेशनरी, वाहन किराया सहित अन्य व्यय लेखों में भी अलग-अलग फर्मो के नाम पर भुगतान किया गया है। और तो और 31 मार्च 2023 में केवल मोटर पंप पर मरम्मत के नाम से 119103 रुपए का भुगतान किया गया है। यह खुलासा आरटीआई में संयुक्त संचालक के द्वारा निशुल्क आदेश के उपरांत मिली जानकारी में हुआ है। कुछ माह पूर्व आरटीआई में तत्कालीन सीएमओ राजेंद्र मिश्रा के द्वारा आरटीआई में गत वर्ष 2022-23 में उनके द्वारा स्वीकृत लिए गया अवकाश इस अवधि के वेतन भुगतान पत्रक, कार्यालय के उपस्थिति रजिस्टर की जानकारी भी निशुल्क देने के आदेश प्रदान किए गए थे। किंतु तत्कालीन सीएमओ श्री मिश्रा की यह जानकारी कुक्षी नगर पंचायत द्वारा नहीं दी गई थी। पूर्ण जानकारी न देकर अपील मे भी अधूरी जानकारी दी गई थी। कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन सीएमओ श्री मिश्रा के कार्यालय उपस्थिति रजिस्टर में दिसंबर 2022 में कई दिनों तक अलग-अलग दिनांक में अनुपस्थिति दर्ज होने के बाद भी इस माह के वेतन भुगतान पत्रक में पुर्ण भुगतान किया गया है। सूत्र के अनुसार श्री मिश्रा के एक करीबी रिश्तेदार का गंभीर बीमारी के चलते नवंबर दिसंबर में इंदौर के अपोलो हॉस्पिटल में लंबे समय इलाज चलने के कारण नगर परिषद में कार्यालय पर कई दिनों अनुपस्थित के बाद कार्यालय द्वारा न तो उनके द्वारा कोई अवकाश पत्र और ना ही वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराए जाने वाली कोई जानकारी दी गई। जबकि श्री मिश्रा स्वयं बीमार होने के कारण इंदौर के समीप राऊ स्थित नवजीवन अस्पताल में लगभग मार्च से 4 अप्रैल 23 तक इस अस्पताल में भर्ती रहे थे। नगर पंचायत परिषद कुक्षी में प्रदेश के मुख्यमंत्री को भेंट और योजनाओं के नाम पर लाखों का भुगतान के संबंध में जब कुक्षी नगर पंचायत परिषद के सीएमओ से उनके मोबाइल नंबर पर कॉल लगाया जाता है तो उनके द्वारा मोबाईल रिसिव नहीं कर बात नहीं की जा रही है।