खेल
24-Sep-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम बांग्लादेश को हराकर एशियन गेम्स के फाइनल में पहुंच गई। अब भारत की म‎हिला टीम के पास ‎सिल्वर मेडल पक्का हो गया है। बता दें ‎कि सेमीफाइनल में स्मृति मंधाना की अगुआई वाली भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। इस जीत के साथ ही भारत का एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में सिल्वर मेडल तो पक्का हो ही गया है। फाइनल में भारत की टक्कर पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगी। यहां गौरतलब है कि एशियन गेम्स के क्रिकेट इवेंट में भारतीय टीम पहली बार हिस्सा ले रही है और ये क्रिकेट में भारत का पहला मेडल होगा। भारत की जीत में तेज गेंदबाज पूजा वस्त्रकार का अहम रोल रहा। पूजा ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। ये उनका टी20 में बेस्ट प्रदर्शन है। भारत ने 52 रन के टारगेट को 70 गेंद रहते हासिल कर लिया। भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स ने 15 गेंद में नाबाद 20 रन ठोके। टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने 7 और शेफाली वर्मा ने 17 रन की पारी खेली। इस मैच में भी बैन के कारण हरमनप्रीत कौर नहीं खेली थीं। उनके स्थान पर स्मृति मंधाना ने ही टीम की कमान संभाली थी। बांग्लादेश की टीम ने टॉस जीतकर सेमीफाइनल में पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। लेकिन, ये फैसला उलटा पड़ गया और पूजा वस्त्रकार ने मैच की पहली ही गेंद पर बांग्लादेश को पहला झटका दे दिया। इसी ओवर में उन्होंने बांग्लादेश को दूसरा झटका भी दिया। इसके बाद तो बांग्लादेश की पारी जो पटरी से उतरी तो फिर वापसी नहीं हो पाई और बांग्लादेश की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। बांग्लादेश की टीम 17.5 ओवर में 51 रन पर ऑल आउट हो गई। बांग्लादेश के 51 रन महिला टी20 में उसका भारत के खिलाफ सबसे कम स्कोर है। पूजा वस्त्रकार ने 4 विकेट लिए। उनके अलावा तितास साधु, अमनजोत कौर और राजेश्वरी गायकवाड़ को भी 1-1 विकेट मिला। भारत ने 52 रन के लक्ष्य को दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। बांग्लादेश को हराने के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में कम से कम अपना सिल्वर मेडल फिक्स कर लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगी। महेश/ ईएमएस 24 ‎तिसंबर 2023