न्यू हैम्पशायर (ईएमएस)। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी की उम्मीदवार बनने की रेस में शामिल निक्की हेली ने चीन को अमेरिका और पूरी दुनिया के अस्तित्व के लिए खतरा बताया। साथ ही उन्होंने कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है। चीन पिछले 50 साल से अमेरिका को हराने के लिए साजिशें रच रहा है और कई मायनों में चीनी सेना की क्षमता अमेरिका सेना के बराबर है। हेली ने ये बातें न्यू हैम्पशायर में इकोनॉमी पर स्पीच देते हुए कहीं। निक्की ने कहा- चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का एक मकसद साफ है, वो एक बड़ी और एडवांस मिलिट्री बनाना चाहते हैं, जो अमेरिका को डराने के काबिल हो। इसके जरिए वो एशिया और उसके बाहर भी अपना दबदबा बढ़ाना चाहते हैं। चीन की सेना कुछ मामलों में हमारे बराबर है, तो कुछ मामलों में वो हमसे भी आगे हैं।