मुंबई (ईएमएस)। सुपर स्टार देव आनंद के बंगले को बेचने की खबरों का उनके भतीजे ने खंडन किया है। बता दें कि 19 सितंबर को भारत के हर समाचार पत्र और ऑनलाइन समाचार पोर्टल पर इसकी खबर आ रही थी। जिसमें कहा गया था कि दिवंगत एक्टर देव आनंद का 73 साल पुराना जुहू स्थित बंगला बिक गया है। बताया जा रहा था कि इसे लगभग 400 करोड़ में बेचा गया है और अब इस बंगले की जगह 22 मंजिला टावर बनाया जाएगा। खबर आ रही थी कि बंगले को एक रियल स्टेट कंपनी ने खरीदा है। लेकिन अब दिवंगत एक्टर के भतीजे की ओर से इस खबर का खंडन किया जा रहा है। देव आनंद के भाई चेतन आनंद के बेटे ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में पूरी जानकारी साझा की है। उन्होंने कहा कि 73 साल पुराने बंगले को तोड़कर कोई 22 मंजिला टावर नहीं बनाया जाएग। एक्टर के भतीजे ने बताया कि जो खबरें आ रही हैं, वैसी कोई डील ही नहीं हुई है। ये खबरें झूठी हैं। उन्होंने बताया कि देव आनंद के बच्चों से भी वह बात कर चुके हैं, लेकिन ये खबर सही नहीं निकली। ज्ञातव्य है कि मंगलवार को खबर आई थी कि देव आनंद का जुहू स्थित 73 साल पुराना बंगला बिक गया है। इस बंगले में देव आनंद ने अपने परिवार के साथ जीवन के 40 साल बिताये थे। उनके बंगले के पास में माधुरी दीक्षित और डिंपल कपाड़िया भी रह चुकी हैं।