व्यापार
19-Sep-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। जिंदल स्टील एंड पावर (जेएसपी) ने कहा कि उसके चेयरमैन नवीन जिंदल एक अक्टूबर से गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में नया दायित्व संभालेंगे। इस्पात उत्पादक कंपनी ने बीएसई को इस संबंध में जानकारी दी। चेयरमैन के रूप में जिंदल का कार्यकारी निदेशक का मौजूदा कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म होने वाला है। जेएसपी ने कहा ‎कि नवीन जिंदल को एक अक्टूबर, 2023 से गैर-कार्यकारी चेयरमैन के रूप में निदेशक मंडल का हिस्सा बने रहने के लिए चुना गया है। इसलिए जिंदल को एक अक्टूबर से निदेशक मंडल में गैर-कार्यकारी निदेशक के पद पर नियुक्त किया जाएगा। कंपनी के मुताबिक गैर-कार्यकारी निदेशक के रूप में जिंदल कंपनी से कोई वेतन नहीं लेंगे। वह सिर्फ निदेशक मंडल और इसकी समितियों की बैठकों में शामिल होने का शुल्क एवं क्षतिपूर्ति लेंगे।