राज्य
19-Sep-2023
...


सिवान (ईएमएस)। सिवान जिले में देर रात अज्ञात अपराधियों ने भाजपा नेता शिवजी तिवारी की गोली मारकर हत्या कर दी। इसमें गोली लगने से उनका साला घायल हो गया। पुलिस के अनुसार भाजपा नेता शिवजी तिवारी अपने साले प्रदीप पांडेय के साथ एक बाइक से अपने घर लौट रहे थे इसी दौरान रामनगर रेलवे ओवरब्रिज के पास बदमाशों ने गोली चला दी। इसके बाद दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने शिवजी तिवारी को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है।