राष्ट्रीय
19-Sep-2023
...


दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। तेज सिंह और सूबेदार सिंह नाम के ये बदमाश आपस में सगे भाई हैं। इनके कब्जे से बढिया क्वालिटी की 915 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत एक करोड़ से अधिक बताई जा रही है। अपराध शाखा के विशेष पुलिस आयुक्त रविंद्र सिंह यादव के अनुसार, एसआई सुखविंदर सिंह और हवलदार राजआर्यन को गुप्त सूचना मिली कि तेजसिंह नाम का नामक पदार्थ तस्कर अपने साथी के साथ मादक पदार्थ की खेप लेकर सेक्टर 23-24 रेड लाइट, रोहिणी, दिल्ली के पास किसी को सप्लाई करने के लिए आएगा। एसीपी नरेंद्र सिंह की देखरेख में इंस्पेक्टर संदीप स्वामी, एसआई सुखविंदर सिंह, प्रदीप दहिया व रवि सैनी की टीम ने सेक्टर 23-24 रेड लाइट, रोहिणी, दिल्ली में घेराबंदी की और निहाल विहार नांगलोई निवासी तेज सिंह और इसके छोटे भाई सूबेदार सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने खुलासा किया कि उनका एक दोस्त ड्रग तस्कर है। उनका सगा भाई कुंवर सिंह भी ड्रग्स के कारोबार में शामिल हो गया था और ड्रग तस्करी के लिए अपनी टैक्सी का इस्तेमाल करता था। इसके लिए उसे यूपी से दिल्ली एक खेप लाने के 20 हजार रुपये मिलते हैं।