क्षेत्रीय
18-Sep-2023
...


खरगोन (ईएमएस)। खरगोन जिले 19 सितंबर से 12 दिवसीय विशाल जन आक्रोश मे 11 वचनों के साथ निकाले जाने वाली आक्रोश यात्रा में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस के पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा कहा कि कर्नाटक चुनाव परिणाम के बाद पांचो राज्य में होने वाले चुनाव में जनता समझ रही है कि मोदी जी धर्म की आड़ मे राजनीति का शिकार करना चाहते हैं। जनता राजनीति की शिकार नहीं होगी कर्नाटक के चुनाव से भाजपा सबक नहीं ले पाई है ।कर्नाटक के चुनाव में हर भाषण में हर मंच में मोदी जी ने बजरंगबली के नारे लगवाए और वोट देते समय बजरंगबली का नाम लेकर बटन दबाना यह मंत्र फेल होने के बाद सनातन धर्म का मुद्दा ले आए जब देश के पांच राज्यों में चुनाव होने हैं सनातनी तो महात्मा गांधी के असली वंशज है और सनातनी तो हम हैं महात्मा गांधी के सीने में गोली मारने वाला नाथूलाल गोडसे की गोली से घायल होने के बाद भी महात्मा गांधी के आखिरी समय में हे राम निकला था पूरे देश में आरएसएस का एजेंडा चल रहा है। श्री वर्मा ने 14 टीवी एंकरों के बहिष्कार मामले में कहां की टीवी चैनल एंकर एक विद्वान इंसान जिनके ऊपर कोई मालिक बेटा है और उन मालिकों के ऊपर मोदी जी की सरपरस्ती में चल रहा है ।आरएसएस और भाजपा के एजेंडे ही दिखाए जाते है यह टीवी चैनल के अंदर देश में बेरोजगार दलित पर बलात्कार महंगाई जैसे अन्य ज्वलनशील मुद्दे पर बात नहीं करती है मोदी जी को देशों की यात्रा करने का समय है किंतु मणिपुर के मामले में कभी भी इन टीवी चैनलों पर मणिपुर पर ना बहस की गई और ना ही प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा मणिपुर का दौरा कर मामले में कोई हस्तक्षेप किया गया। इन टीवी चैनल पर देश में वही नफरत की हिंदू मुसलमान ज्ञानवापी मंदिर मस्जिद जैसी बेमुनिया दी मुद्दे पर डिबेट किया जाता है वहां कांग्रेसजन नहीं जाएंगे कांग्रेस की विशाल जन आक्रोश यात्रा के प्रभारी कांतिलाल भूरिया ने कहा कि प्रदेश की 15 माह के कार्यकाल की सरकार ने 27 लाख किसानों का कर्ज माफ किया था प्रदेश की कांग्रेस सरकार को पीछे के दरवाजे से चोरी कर लिया गया था। भाजपा की कथनी और करनी में अंतर है शिवराज ने 20 हज़ार से अधिक वादे किए जो पूरे नहीं किए प्रदेश में नेमावर में 2 वर्ष की बच्ची का बलात्कार, पेशाब कांड, सीधी में गोली काण्ड, सहित अन्य घटनाओं को लेकर भाजपा पर निशाना साधा खरगोन कांग्रेस विधायक श्री रवि जोशी ने कहा कि खरगोन में 19 सितंबर से 12 दिवसी विशाल जन आक्रोश यात्रा में 11 वचनों को लेकर हम जनता के बीच में जाएंगे कांग्रेस की इस विशाल जन आक्रोश यात्रा की प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष विक्रांत भूरिया,धरमपुरी के पूर्व विधायक पाचीलाल मेड़ा,डॉ गोविंद मुजाल्दा सहित कई कांग्रेसजन उपस्थित रहे। नाजिम शेख, 18 सितम्बर, 2023