सेंसेक्स और निफ्टी में दिखाई दी गिरावट मुंबई (ईएमएस)। ग्लोबल बाजार से मिले नकारात्मक रुझानों के बीच हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार में 11 दिन की तेजी पर ब्रेक लगा। सोमवार को इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई। सोमवार के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स (सेंसेक्स) 241 अंक टूट गया। वहीं, निफ्टी में भी 59 अंकों की गिरावट दिखाई दी। वैश्विक स्तर पर प्रमुख केंद्रीय बैंक के फैसलों से पहले बाजारों में सावधानी बरती गई, जिससे घरेलू बेंचमार्क सूचकांक 0.36 प्रतिशत तक नीचे आ गए। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमशः 0.27 प्रतिशत और 0.61 प्रतिशत की गिरावट के साथ व्यापक बाजार भी सोमवार को विक्रेताओं की पकड़ में थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 241.79 अंक की गिरावट के साथ 67,596.84 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 67,803.15 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 67,532.83 तक आया। वहीं, दूसरी तरफ नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी में भी 59.05 अंक गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी दिन के अंत में 20,133.30 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 20,195.35 की ऊंचाई तक गया और नीचे में 20,115.70 तक आया। सोमवार के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 16 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। पावर ग्रिड, टाइटन,मंहिद्रा एंड महिंद्रा, एनटीपीसी और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे ज्यादा मुनाफा पावरग्रिड के शेयरों को हुआ। इसके शेयर 3.01 फीसदी तक चढ़े। वहीं, दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। एचडीएफसी बैंक, भारतीय एयरटेल, इंफोसिस, अल्ट्राटेक सीमेंट और टाटा स्टील सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे ज्यादा नुकसान एचडीएफ बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 1.98 फीसदी तक गिर गए। आशीष दुबे / 18 सिंतबर 2023