वॉशिंगटन (ईएमएस)। बहुत कम ही लोग होंगे, जिन्हें कद्दू की सब्जी पसंद होगी। लेकिन एक जगह ऐसी है, जहां कद्दू की लोकप्रियता का आलम ये है कि खाने की प्लेट के अलावा इसे नहाने के टब में भी लोग इस्तेमाल करते हैं। क्योंकि यहां पर पंपकिन स्पाइस स्पा डे चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूनाइटेड किंगडम में एक महीने के लिए बेर मंथ चल रहा है। यहां पर लोग सिर्फ और सिर्फ कद्दू के पीछे पागल रहते है। इसी की ड्रिंक पीते हैं, इसी का स्पा लेते हैं और इसी से फेशियल और मसाज भी करते हैं। हर साल होने वाला ये पंपकिन स्पाइस स्पा डे इस बार भी ज़ोर-शोर से चल रहा है। ये दुनिया में अपनी तरह का पहला आयोजन है, जिसमें लोग कद्दू और मसालों का इस्तेमाल करके स्पा करते हैं। इस दौरान एक हॉट टब को कद्दू के पल्प और मसालों से बनी ड्रिंक से भरा जाता है। यहां खास कद्दू वाला फेशियल और कद्दू की पाइ से मसाज की जाती है। सारे ट्रीटमेंट्स में कद्दू के पल्प के अलावा दालचीनी, जायफल, लौंग और कॉफी जैसे मसाले मिलाए जाते हैं और इसका इस्तेमाल किया जाता है। इस खास ट्रीटमेंट में लोगों को गर्म, आराम देने वाले कद्दू के पेस्ट और मसाले में स्पा करानी होती, जो कॉफी के गुणों से भी भरपूर होता है। एक तो कद्दू में खुद ही काफी गुण होते हैं। उस पर भी विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट्स का जो तड़का लगाया जाता है, ये लोगों की त्वचा को नुकसान होने से बचाता है और इसे चिकना और तरोताज़ा भी कर देता है। पंपकिन स्पाइस स्पा डे ईवेंट में हिस्सा लेने वाले लोगों का कहना है कि इससे उनकी त्वचा को काफी फायदे हुए। लोग यहां आकर काफी खुश महसूस कर रहे हैं। महेश/ ईएमएस 12 सितंबर 2023