ज़रा हटके
12-Sep-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। आजकल एक दिलचस्प वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की अजीबोगरीब बालियां पहने हुए दिख रही है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की कान में बालियों और झुमकों की जगह पर छोटी-छोटी टोकरियां पहने हुए नज़र आ रही है। मज़ेदार ये है कि उसने इसमें कुछ पॉपकॉर्न भी रखे हुए हैं, जिन्हें वो खा रही है। लड़की के बगल में खड़ी उसकी सहेली मभी टोकरी में रखे पॉपकॉर्न को शेयर कर रही है और दोनों काफी स्टाइल में अपना वीडियो भी बना रही हैं। इसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह पाएंगे।वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एम्मालाइन अम्रोन नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो को अब तक 8.7 मिलियन यानि 87 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि इसे साढ़े 3 लाख से भी ज्यादा लोगों ने पसंद किया है। वीडियो पर लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा है कि वो भी इसे ज़रूर ट्राइ करना चाहेंगे। वैसे आपको ये अदाज़ कैसा लगा? बता दें कि आपने फैशन के नाम पर लोगों को बहुत कुछ करते हुए देखा होगा। कभी कोई बोरे की पोशाक बना लेता है तो कोई पुराने जूतों को को ट्रेंड के नाम पर बेच देता है। इस वक्त नया फैशन गहने-ज़ेवरों से जुड़ा हुआ है। सुदामा/ईएमएस 13 सितम्बर 2023