ज़रा हटके
10-Sep-2023
...


वॉशिंगटन (ईएमएस)। एक जोड़े को शादी के तीन साल बाद पता चला ‎कि वो दोनों भाई-ब‎हिन हैं। हालां‎कि उनकी ‎जिंदगी आराम से गुजर रही थी, ले‎‎किन इस राज के खुलते ही पत्नी सदमें आ गई है। अब ले‎किन वह अपने प‎ति को छोड़ने को तैयार नहीं है। जानकारी के मुता‎बिक यह कहानी उताह के रहने वाले टाइली और निक वॉटर्स की है, जो अपनी ज़िंदगी से जुड़े हुए वीडियो अक्सर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। उन्होंने इस बार अपने फैंस को जो बताया, उसे सुनकर हर कोई हैरान हो गया। कपल का कहना है कि उन्हें अपनी शादी के 3 साल बाद पता चला कि वो दरअसल आपस में भाई-बहन हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाइली और निक वॉटर्स 3 साल से शादीशुदा हैं और उनकी लाइफ काफी अच्छी चल रही है। हालांकि उन्हें इसी बीच पता चला है कि वो दोनों आपस में कज़ंस हैं। अपने भाई-बहन होने की बात पर कपल का कहना है कि वे चाहते थे कि ये बात सच नहीं हो और ये एक मज़ाक हो लेकिन ऐसा नहीं है। पत्नी ने ये भी बताया कि सच जानकर भी वो अपने पति को सिर्फ इसलिए नहीं छोड़ेगी कि वो उसका भाई है। सोशल मी‎‎डिया पर इस वीडियो को 5.7 मिलियन यानि 57 लाख लोग देख चुके हैं और उन्होंने हज़ारों कमेंट्स भी किए हैं। हालां‎कि डीएनए टेस्ट के बाद लोगों के सालों के रिश्ते का डरावना सच सामने आते सुना और पढ़ा है, ले‎किन टाइली और निक ने ये नहीं बताया है कि उन्हें ये सच कैसे पता चला। लेकिन लोगों ने इस पर अपनी भरपूर प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों ने कहा है कि ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट है तो कई लोगों ने अपनी कहानियां भी बताईं और कहा कि वे भी ऐसी सच्चाई से दो-चार हो चुके हैं। महेश/ईएमएस 10 सितम्बर 2023