02-Sep-2023
...


धार (ईएमएस)। श‎निवार को अनाज दलहन तिलहन व्यापार विकास समिति (मंडी एसोसिएशन) धार ने महासंघ के आव्हान पर दिनांक 4.9.2023 से अनाज मंडी अनिश्चितकाल के लिए हड़ताल करने का निर्णय लिया है। मध्य प्रदेश के विभिन्न मंडियो में व्याप्त समस्याओं को लेकर व्यापारी संघ ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर धार कृषि उपज मंडी सचिव के के नरगावे जी को ज्ञापन प्रेषित किया। ज्ञापन मंडी संगठन सचिव मुकेश राठौर, जितेंद्र अग्रवाल, मौसम झाझरी, मोहित तातेंड, आशीष जैन, मनोज जैन, संजय गर्ग, संजय जैन, पुनीत जैन ,सतीश अग्रवाल, केशव अग्रवाल, कुशल अग्रवाल, रोशन जैन ,पीयूष अग्रवाल, प्रणय मोदी अभय अग्रवाल, रोहित जैन ,गीतेश देवड़ा ,नरेंद्र पाटीदार वअन्य व्यापरीकरण उपस्थित रहे। .../ 2 ‎सितम्बर 2023