ज़रा हटके
28-Aug-2023
...


-पेंटिंग को दो बार बेचा, फिर भी वापस कर रहे ग्राहक लंदन (ईएमएस) । ब्रिटेन के ईस्ट ससेक्स में, सेंट लियोनार्ड्स नाम के कस्बे में एक चैरिटी शॉप है। इस दुकान नाम है हेस्टिंग्स एडवाइस रीप्रेजेंटेशन सेंटर शॉप। यहां पर कुछ वक्त पहले एक अंजान शख्स ने एक पेंटिंग दान दी थी। इस पेंटिंग के साथ कई और तस्वीरें-फोटो फ्रेम भी थे। पर ये पेंटिंग लोगों को ध्यान खींचती है। कारण ये है कि लोग इस पेंटिंग को भूतिया बताते हैं। आखिर इस पेंटिंग में ऐसा क्या है? दरअसल, ये पेंटिंग एक लड़की की है जो कम उम्र की ही लग रही है। पेंटिंग में लड़की घूर रही है और उसके चेहरे पर खामोशी है। हैरानी की बात ये है कि इस पेंटिंग को दो बार बेचा जा चुका है पर इसे खरीदने वाले कुछ ही दिनों में इसे लौटा जाते हैं। इस कारण से इस पेंटिंग को शापित कहा जा रहा है। शॉप के मैनेजर स्टीव का कहना है कि ये बिकेगी नहीं क्योंकि इसमें लड़की की आंखें इस तरह की हैं जो लगता है कि घूर रही हैं और वो इंसान को हर जगह फॉलो करती रहती हैं। मालिक ने बताया कि पेंटिंग को एक लड़की 2500 रुपयों में खरीदकर ले गई थी। पर दो दिन बाद वो पेंटिंग को लेकर आई और बताया कि उसे ये पेंटिंग हटानी है क्योंकि उसमें एक अजीब आभा है जो डरावना है। उसने पेंटिंग को दुकान में रख दिया और उसके ऊपर एक नोट चिपका दिया जिसपर लिखा था, शायद ये शापित है। इसके बाद पेंटिंग को एक और महिला ने खरीद लिया पर वो भी उसे जल्द ही लौटा लाई क्योंकि उसका कहना था कि वो उसे दोबारा नहीं देखना चाहती है। दुकान के मालिक ने पेंटिंग का दाम 2 हजार रुपये कर उसे फिर से बिकने के लिए रख दिया है। उसने उसके ऊपर नोट लिखा- “ये लड़की लौट आई है। दो बार बेचने की कोशिश की थी। क्या आप इतने ब्रेव हैं कि इसे खरीद लें?” अब पेंटिंग दोबारा भले बिके या ना बिके, पर उसकी ये तरकीब कमाल की है क्योंकि जब लोगों को किसी चीज को लेकर चैलेंज दिया जाता है तो वो उसे ईगो पर ले लेते हैं और वो काम कर डालते हैं। मालूम हो कि दुनिया में बहुत सी ऐसी चीजें हैं जिसका कोई जवाब लोगों के पास नहीं होता है। वो कुछ लोगों के लिए होती हैं, कुछ के लिए नहीं। भूत-प्रेत भी ऐसे ही विषय हैं। कई बार तो लोग निर्जीव वस्तुओं को भी भूत-प्रेत से जोड़ देते हैं। सुदामा/ईएमएस 28 अगस्त 2023