- मंदिर परिसर में लगा साइन बोर्ड भोपाल (ईएमएस)। मध्यप्रदेश के विश्व प्रसिद्ध महाकाल मंदिर उज्जैन सहित देश के कुछ और मशहूर मंदिरों में ड्रेस कोड का नियम लागू है। हिंदू (सनातन) संस्कृति के मुताबिक (धोती साड़ी) वस्त्र पहनकर ही मंदिरों में देवी और देवताओं के दर्शन कर सकते हैं। इसी तरह अब मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित अमरकंटक नर्मदा मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू किया गया है। पवित्र नगरी अमरकंटक नर्मदा मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया है। नर्मदा उद्गम मंदिर परिसर अमरकंटक प्रवेश द्वार पर साइन बोर्ड लगाया गया है। अब मंदिर परिसर में हॉफ पैंट, बरमूडा, नाईट सूट, मिनी स्कर्ट, कटी-फटी जींस और क्रॉप टॉप जैसे कपड़े पहनने वालों को एंट्री नहीं मिलेगी। मंदिर में केवल परांपरिक कपड़े ही पहनकर मंदिर में एंट्री कर सकेंगे। मां नर्मदा उद्गम मंदिर के पुजारियों ने यह निर्णय सर्वसम्मति से लिया है। बता दें कि प्रदेश के दतिया जिले में स्थित विश्व विख्यात शक्ति पीठ पीतांबरा देवी मंदिर, अशोकनगर जिले में स्थित प्रसिद्ध तार वाले बालाजी मंदिर, मंदसौर जिले में स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में भी ड्रेस कोड लागू हैं।