25-Aug-2023
...


प्रदेश अध्यक्ष ने दिलवाई पार्टी की सदस्यता भोपाल (ईएमएस)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश संगठन महामंत्री श्री हितानंद जी के समक्ष छिंदवाड़ा जिले की सौंसर विधानसभा क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता श्री अजय धवले ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष एवं प्रदेश संगठन महामंत्री ने श्री धवले को अंगवस्त्र पहनाकर पार्टी में स्वागत किया। श्री अजय धवले जिले में संस्था ग्रामीण आदिवासी समाज विकास संस्थान के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं मनोरोगियों के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं। उन्हें महामहिम राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद द्वारा राष्ट्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण पुरस्कार 2020 से संपूर्ण भारत से ’सर्वश्रेष्ठ संस्थान’ के रूप में सम्मानित किया जा चुका है। वे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भी रह चुके हैं। नागपुर विश्वविद्यालय के डॉ आंबेडकर कॉलेज दीक्षाभूमि (विधि विभाग) के निर्विरोध छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुके हैं। धर्मेन्द्र,25 अगस्त, 2023