राज्य
19-Aug-2023
...


- 88.24 प्रतिशत हुआ मतदान गिरिडीह। जिला अधिवक्ता संघ का मतदान शनिवार को भयमुक्त वातावरण में पूरी निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हुआ। मतदान 88. 24 प्रतिशत हुआ। मतदान के दौरान कुल 765 सदस्यों में 675 सदस्यों ने मतदान कर 48 प्रत्याशियों के किस्मत को बैलेट बॉक्स में बंद कर दिया। अधिवक्ता संघ के नये सत्र के लिये मतदान पूर्वाह्न 9 बजे से शुरू होकर अपराह्न 3 बजे तक चला। मतदान के लिये 24 मतदान बूथ बनाये गए थे। जिसमे अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव (प्रशासन), संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी), कोषाध्यक्ष एवं सह कोषाध्यक्ष सभी एकल पदों के प्रत्याशियों के अलावे कार्यकारिणी समिति के 9 पदों के प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला कर मतपेटी में उनकी किस्मत को बंद कर दिया। बता दें कि चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 2, उपाध्यक्ष पद के लिये 3 एवं महासचिव पद के 4 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। वहीं संयुक्त सचिव (प्रशासन) एवं संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) के लिये 4-4, कोषाध्यक्ष के लिये सर्वाधिक 5 एवं सह कोषाध्यक्ष के पद के लिये 3 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जबकि कार्यकारिणी समिति के 9 पदों के लिए कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। चुनाव में रहा अफरा तफरी का माहौल: अधिवक्ता संघ के मतदान के दौरान मतदान केंद्र इर्द गिर्द अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला। जिला अधिवक्ता संघ भवन के मुख्य द्वार के साथ साथ मतदान केंद्र के बाहर के प्रवेश गेट पर सभी प्रत्याशी जमे दिखे। मतदान केंद्र में मतदान करने पहुंचे हर मतदाताओं पर ये सभी प्रत्याशी गिद्ध की तरह लुझ पड़ते थे,और अपने पक्ष में मतदान करने के लिये मतदाताओं से आग्रह करते दिखे। जिससे मतदाताओं में उहापोह की स्थिति देखने को मिला। मतदाता जिन्हें मतदान करने का मन बना मतदान केंद्र पहुंचे थे। उन्हें अंतिम समय पर प्रत्याशियों द्वारा अपने पक्ष में मतदान करने के आग्रह करने से उनके समक्ष उहापोह की स्थिति उत्पन्न रही। देर शाम गये तक आएगा चुनाव परिणाम : अधिवक्ता संघ के मतदान के बाद चुनाव पर्यवेक्षक और चुनाव अधिकारियों ने प्रत्याशियों के समक्ष सभी मतपेटी को सील कर दिया। चुनाव अधिकारी शम्भू नाथ सहाय ने बताया की चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से पूरी निष्पक्षता के साथ सम्पन्न हुआ। बताया कि अपराह्न 4 बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ होगा और देर शाम गये तक चुनाव परिणामों की घोषणा की जायेगी। ईएमएस/ राजेश कुमार/ 19 अगस्त 2023