राज्य
06-Aug-2023
...


डोंगरगढ़ (ईएमएस) छत्तीसगढ़ मूकमाटी रचयिता आचार्य श्री विद्यासागरजी महाराज के कर कमलों से चंद्रगिरी तीर्थ क्षेत्र डोंगरगढ़ (छ.ग.) मे प्रथम बार दीक्षा संपन्न हुई। 98 वर्षीय श्रावक वालचंद जी संघवी बारामती निवासी (पूना) अपने सल्लेखना के पथ पर विगत डेढ़ माह से गुरु चरणों में साधना रत है। आज दोपहर 2.30 बजे 5 अगस्त शनिवार को गुरुदेव ससंघ सानिध्य मे यह मांगलिक कार्यक्रम संपन्न हुआ व क्षुल्लक जी के लिए कमंडल कटोरा (चांदी का) व परिमार्जन हेतु हथकरघा का मुलायम कपड़ा प्रदान किया गया। उपस्थित जनों ने आचार्य श्री का जयकारा के साथ नये छुल्लक 105 श्री आहलादसागर की जय बोलकर इस पवित्र कार्य की अनुमोदना की। अध्यक्ष सेठ सिंघई किशोर जैन एवं सभी ट्रस्टीयो ने हार्दिक शुभकामनाएं दी। उक्त जानकरी चंदगिरि के ट्रस्टी निशांत जैन (निशु) ने दी।