ट्रेंडिंग
05-Aug-2023
...


श्योपुर (ईएमएस)। एसडीएम की कुर्सी से हटाए जाने से नाराज मुरैना जिले की डिप्टी कलेक्टर मेघा तिवारी का नौकरी से ही मन भर गया। नाराज महिला डिप्टी कलेक्टर ने नौकरी छोड़ने के लिए अपर कलेक्टर को इस्तीफा सौंप दिया। ऐसा ही एक मामला श्योपुर जिले में आया है जहां तहसीलदार अमिता सिंह तोमर ने स्वयं को अपमानित और असहज महसूस करते हुए शासकीय सेवा से त्यागपत्र श्योपुर कलेक्टर को सौंप दिया है। उल्लेखित कारण है कि जिला श्योपुर में गत समय से लगातार वरिष्ठता की अनदेखी की जा रही है और तहसीलदार पद की गरिमा का अनादर किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा नायब तहसीलदारों और सहायक अधीक्षक भू आभिलेख को लगातार तहसीलदार का पद का प्रभार दिया जा रहा है। जबकि तहसीलदार अमिता सिंह के पद की अनदेखी और अपमान किया जाना और लगातार पहले निर्वाचन शाखा एवम वर्तमान में भू अधीक्षक एसएलआर बना कर रखा गया है। लगातार 03 वर्षों से हो रहे तिरस्कार और अपमान एवम कनिष्ठो को अपने से ऊपर देख कर अत्यधिक मानसिक रूप से परेशान है। साथ में नए कलेकट संजय कुमार के आने पर आशा जताते हुए लिखा है कि नए कलेक्टर के आगमन से आशा जागी कि अमिता सिंह को न्याय मिलेगा लेकिन अधीनस्थ लिपिक वर्गीय स्टाफ की बातों से भ्रमित होकर नवीन कलेक्टर द्वारा भी न्याय न मिलने से अब शासकीय सेवा करने में अपमानित और असहज अनुभव कर रही हैं। इसलिए वे स्वेच्छा से शासकीय सेवा से त्यागपत्र देने पर विवश हैं। वहीं दूसरी तरफ प्रशासनिक सर्जरी करते हुए कलेक्टर संजय कुमार द्वारा जिले में पदस्थ तहसीलदारों एवं उपन्यासकार नायब तहसीलदारों के स्थानांतरण के क्रम में प्रशासकीय कार्य सुविधा की दृष्टि से तहसीलदारों एवं नायब तहसीलदारों को नवीन जिम्मेदारी सौपी गई है। जारी आदेश के अनुसार वीरपुर में पदस्थ तहसीलदार संजय जैन को श्योपुर का तहसीलदार बनाया गया है, इसी प्रकार नवीन पदस्थापना पर आये नायब तहसीलदार रवीश भदौरिया को कराहल तहसील का प्रभारी तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार शैलेन्द्र भार्गव को प्रभारी तहसीलदार वीरपुर एवं नायब तहसीलदार दर्शनलाल जाटव को नायब तहसीलदार श्योपुर नियुक्त किया गया है। नायब तहसीलदार कराहल भारतेन्दु सिद्धार्थ गौतम को नायब तहसीलदार श्योपुर वृत्त मानपुर पदस्थ किया गया है। नितेश उपाध्याय/ ईएमएस