जबलपुर (ईएमएस)। श्रेष्ठ उपहार फाउंडेशन जबलपुर द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बोरिया जिला जबलपुर में कक्षा 1 से 5 एवं 9 के 100 विद्यार्थीयो को स्कूल बैग, जूते मोजे, कापी, रजिस्टर, पेन-पेंसिल, जोमेट्री सेट आदि का वितरण किया गया। इसमें संस्था से अध्यक्ष रिचा,सचिव शेखर,उपाध्यक्ष निधि, कृष्ण कुमार,शशि प्रभा,मोहन,राहुल रितेश आदि शामिल हुए, बी ई ओ ओमकार नाथ शुक्ला प्राचार्य एम धुर्वे शिक्षिका सरोज विनोदिया,रत्ना वर्मन,सहित पूरे स्टाफ का सहयोग रहा, बी ई ओ एवं प्राचार्य द्वारा संस्था का आभार व्यक्त किया।