13-Jul-2023
...


समाजसेवी समंदर सिंह पटेल, सर्व ब्राह्मण समाज जिला कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र जोशी ने मां नर्मदा को चुनरी उड़ाकर कावड़ का पूजन कर शुभारंभ किया धार (ईएमएस)। 21 वर्षों से महेश्वर से धारेश्वर निकाली जा रही धुआंधार कावड़ यात्रा का शुभारंभ पुण्य सलिला मां नर्मदा के तट पर बसी पावन नगरी महेश्वर से हुआ. समाजसेवी समंदर सिंह पटेल, सर्व ब्राह्मण समाज के जिला कार्यकारी अध्यक्ष धर्मेन्द्र जोशी और कावड़ यात्रियों ने मां नर्मदा को चुनरी उड़ाकर और कावड़ का पूजन कर धुआंधार कावड़ यात्रा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर महेश बाबा, राजू गुरु, दादू गुरु, पप्पू प्रजापत , सलिल यादव , राजेश शर्मा, देव पांडे, धम्मू त्रिवेदी, दीपू जोशी, हितेश अग्रवाल, शिवा परमार, अमित वर्मा , सूर्या दुबे, जतिन भाटी चेतन शर्मा अमन तिवारी, सिलेंडर सोलंकी, मोहित पांडे, सोनू पांडे अंकित वर्मा, प्रेम परमार सहित कावड़ यात्री उपस्थित थे। .../ 13 जुलाई 2023