राज्य
10-Jul-2023
...


- सावन का पहला सोमवार - सुबह 4 बजे से जलाभिषेक कर रहे है श्रद्धालु देवघर (ईएमएस)। सावन का पहले सोमवार को देवघर के बाबा बैद्यनाथ मंदिर में शिवभक्तों का मेला उमड़ा पड़ा। पहली सोमवारी होने की वजह से कांवरियों का कारवां बाबा मंदिर से दस किलोमीटर दूर तक पहुंच गया है। श्रावणी मेला के पहली सोमवारी को तकरीबन 1 लाख कावड़िया से भी अधिक अब तक देवघर में पूजा अर्चना के लिए पहुंच चुके हैं। आज मंदिर का पट सुबह 3 बजे ही खोल दिया गया था। पूजा के बाद आम श्रद्धालु सुबह 4 बजे बाबा पर जलापर्ण कर रहे हैं। स्पर्श पूजा बंद होने की वजह से हर बार की तरह इस बार भी अर्घा से जलार्पण की व्यवस्था की गयी है। पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट लगातार मेला क्षेत्र का निरीक्षण कर रहे हैं। प्रशासन के द्वारा देर रात से ही क्षेत्र का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था के व्यापक इंतजाम एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया जा रहा है। देवघर में श्रद्धालुओं और कांवरियों की भीड़ उमड़ेगी। इन्हें कतार में खड़ा रहने में धूप और बारिश परेशान नहीं करेगी। इसके लिए टेंट कगाये गए हैं। इस बार पिछले साल की अपेक्षा बेहतर शेड का निर्माण किया गया है। टेंट में लाइट और कतार में पीने के पानी का इंतजाम किया गया है।