राज्य
03-Jul-2023
...


बस्ती (ईएमएस)। सोमवार को राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के कलेक्टेªट स्थित कार्यालय में उत्तर प्रदेश पेन्शनर्स कल्याण संस्था के जिलाध्यक्ष जलालुद्दीन कुरेशी के अध्यक्षता में कार्यकारिणी की मासिक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में पुरानी पेंशन बहाली के एक सूत्रीय मांग को लेकर मानसून सत्र में संसद घेराव कार्यक्रम में भागीदारी पर विचार किया गया। बैठक को सम्बोधित करते हुये जलालुद्दीन कुरेशी ने कहा कि पेन्शनर्स कल्याण के लिये निरन्तर कदम उठाये जा रहे हैं। चिकित्सा प्रतिपूर्ति में व्यापक हीला हवाली और मनमानी कटौती की जा रही है। इस सम्बन्ध में यदि शीघ्र कार्रवाई न हुई तो आन्दोलन किया जायेगा। बैठक में 65, 70 एवं 75 वर्ष की आयु प्राप्त होने पर 5, 10 एवं 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि किये जाने, सेवा निवृत्ति के समय स्वीकृत पेंशन के राशिकरण की बहाली 12 वर्ष में किये जाने आदि के मुद्दों पर विचार किया गया। संचालन करते हुये मंत्री परमात्मा प्रसाद ने कहा कि पुराना पेन्शनर्स कक्ष जो पहले आवंटित था उसे पुनः दिलाया जाय। इस सम्बन्ध में अधिकारियों से वार्ता की जायेगी। मासिक बैठक में संरक्षक जगन्नाथ मौर्य ने सेवानिवृत्त कर्मचारियों की समस्याओं पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये संगठन की मजबूती पर जोर दिया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष लालचन्द वर्मा ने कहा कि संगठन की मजबूती के लिये सदस्यता अभियान चलाया जायेगा। बैठक में संस्था के संगठन मंत्री राधेश्याम श्रीवास्तव, दुर्बली प्रसाद, भारती सिंह, अब्दुल करीम, धु्रवचन्द्र मिश्र, ओम प्रकाश चौधरी, जे.पी. राव, अशफाक अहमद, गौरीशंकर, पारसनाथ चौधरी, हरिश्चन्द्र, जयराम गौतम, जोखनराम, विजयभान सिंह, रूद्रमणि त्रिपाठी, सन्तराम, मेंहदीहसन, राम अनुज शुक्ल, सत्यनरायन चौधरी, दुर्वली प्रसाद, सुभाष चन्द्र वर्मा, मोअज्जम अली, सालिगराम वर्मा, मोहनलाल, मोहीबुल्लाह, बद्री प्रसाद चौधरी, सीताराम, राधेश्याम श्रीवास्तव, रामकेवल लाल, जगराम शर्मा, उदयशंकर चौधरी, लालचंद गौड़, जे.पी. राव, ओरीलाल, संतराम, उदयशंकर चौधरी आदि शामिल रहे। .../ 3 जुलाई 2023