क्षेत्रीय
01-Jul-2023


- युवाओं को राम कथा और वृद्धों को श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण करना : स्वामी पंचमानंद जौरा (ईएमएस)। निखिल धाम बरखंडी सरकार आश्रम गैपरा मे श्री राम कथा के नवे दिन सीता हरण, जटायु उद्धार ,सुग्रीव मित्रता, बाली वध ,लंका दहन, अंगद रावण संवाद, मेघनाथ वध ,कुंभकरण वध सुलोचना सती, रावण वध, राम का अयोध्या आगमन रामराज्य अभिषेक की कथा का मार्मिक वर्णन महामंडलेश्वर स्वामी पंचमानंद जी ने किया स्वामी पांचमानंद जी महाराज नौ दिवसीय रामकथा के नवें दिन रामचरितमानस की विभिन्न प्रसंगों का संगीतमय वर्णन कर रहे थे इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष राकेश यादव श्रीमती प्रभा त्यागी एल एन त्यागी दुष्यंत त्यागी पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष प्रकाश त्यागी एचएल ग्रुप के डायरेक्टर एल एन त्यागीआदि ने व्यासपीठ का पूजन कर व्यासपीठ से आशीर्वाद प्राप्त किया कथा में आसपास के गांवों के महिला पुरुष एवं बच्चों सहित संत समाज बहुतायत में उमड़ रहा है निखिल धाम में स्फटिक शिवलिंग की स्थापना की गई है यह अपने आप में एक दुर्लभ शिवलिंग है और यही प्राचीन बनखंडेश्वर हनुमान जी का मंदिर है कल पूर्णाहुति के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है यह कथा के गैपरा गांव के सभी जातियों के लोगों ने सामूहिक रूप से कराई है भंडारे में आसपास के सभी गावॉ से भक्तों को निमंत्रित किया गया हैशिक्षक रामबाबू त्याग वीरपाल सिकरवार फौजी युवा सरपंच देवेंद्र त्यागी एल ग्रुप के डायरेक्टर एलएन त्यागी एचएल पब्लिक स्कूल से श्रीमति प्रभा त्यागी आदि लोग उपस्थित थे। ईएमएस/मोहने/ 01 जुलाई 2023