राज्य
09-Jun-2023
...


बनासकांठा (ईएमएस)। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद बनासकांठा के वाव से कांग्रेस विधायक गेनीबेन ठाकोर के भाजपा में शामिल होने की अटकलें तेज हो गई हैं। इस वीडियो में गेनीबेन ठाकोर विधानसभा अध्यक्ष शंकर चौधरी के साथ कार से उतरती नजर आ रही हैं। हांलाकि यह वीडियो कब का है और कहां का है यह स्पष्ट नहीं हुआहै, लेकिन इससे अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। एक ओर कांग्रेस के पूर्व विधायक गोवा रबारी के भाजपा जॉइन करने की खबरें आ रही हैं, दूसरी ओर गेनीबेन ठाकोर के भी भगवा धारण करने की करने की अटकलें तेज हो गई हैं। वह भी ऐसे समय में जब शनिवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और भाजपा के प्रदेश प्रमुख सीआर पाटील बनासकांठा के दौरे पर आ रहे हैं। वीडियो को लेकर सवाल यह उठ रहा है कि क्या गेनीबेन ठाकोर भाजपा में जा रही हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि इससे पहले गेनीबेन का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह भाजपा की तारीफ करती नजर आ रही थीं।