नई दिल्ली (ईएमएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत की विकास गाथा में प्रवासी भारतीयों की भूमिका पर 23 जून को वाशिंगटन में भारतीय अमेरिकियों की एक सभा को संबोधित करने वाले हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और प्रथम महिला जिल बाइडेन के आमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी 21-24 जून तक अमेरिका की यात्रा पर जा रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति और प्रथम महिला 22 जून को राजकीय रात्रिभोज में मोदी की मेजबानी करने वाले हैं। इस यात्रा में 22 जून को कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करना भी शामिल है। भारतीय अमेरिकी समुदाय के नेता डॉ भरत बरई ने कहा कि पीएम मोदी 23 जून की शाम को देश भर के डायस्पोरा नेताओं की एक सभा को संबोधित करने वाले हैं। अतीत में कई हाई-प्रोफाइल बैठकों की मेजबानी करने वाले प्रतिष्ठित रोनाल्ड रीगन बिल्डिंग एंड इंटरनेशनल ट्रेड सेंटर को प्रधानमंत्री के संबोधन के लिए आरक्षित किया गया है। बरई ने बताया कि पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रीगन के नाम पर रखे गए इस स्थल की क्षमता 900 लोगों की है। यह वाशिंगटन की पहली संघीय इमारत है, जिसे सरकारी और निजी दोनों क्षेत्रों के उद्देश्यों के लिए डिजाइन किया गया है। प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान होने वाले एकमात्र सामुदायिक कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। उन्होंने कहा कि 25 प्रतिष्ठित लोगों की एक राष्ट्रीय आयोजन समिति का गठन किया गया है। इस कार्यक्रम की मेजबानी यूएस इंडिया कम्युनिटी फाउंडेशन द्वारा की जाएगी। सह आयोजन समिति का भी गठन किया गया है। बरई ने कहा कि दोनों समितियों में समुदाय को व्यापक प्रतिनिधित्व दिया गया है। उन्होंने कहा कि पहले योजना शिकागो में एक विशाल स्टेडियम में 40,000 भारतीय अमेरिकियों को संबोधित करने के लिए मोदी की मेजबानी करने की थी। आशीष/ईएमएस 09 जून 2023