जबलपुर (ईएमएस)। कलेक्ट्रेट मुख्यालय में अपर कलेक्ट्रेट न्यायालय में शुक्रवार को हुए एक कोर्ट मैरिज विवाह को लेकर हंगामें की स्थिति बनी, हलांकि अपर कलेक्ट्रेट कोर्ट ने इस संभावना को देखते हुए पहले से ओमती पुलिस को सूचना दे चुकी थी जिससे कलेक्ट्रेट में भारी पुलिस बल तैनात रहा। बताया गया है कि एक हिन्दू लड़के ने नया मोहल्ला निवासी मुस्लिम लड़की से प्रेम विवाह किया। कोर्ट मैरिज की अर्जी पहले से ही लगा रखी थी। मामला संवेदनशील था इसलिए पुलिस को पहले से तैनात कर रखा था। कुछ हिन्दूवादी संगठन लोग इस विवाह का विरोध करने पहुंचे थे लेकिन उन्हें यह समझाईश दी कि लड़का लड़की दोनों बालिग है और कानूनन उन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती। दोनों अपनी मरजी से यह विवाह कर रहे है। काफी देर हंगामें के बाद मामला शांत हुआ, और सब अपने-अपने गंतव्य की ओर चले गए।