राष्ट्रीय
08-Jun-2023
...


नई दिल्ली (ईएमएस)। पॉपुलर चैटिंग एप वॉट्सएप का इस्तेमाल करोड़ों यूजर्स करते हैं। यूजर के लिए चैंटिग से बढ़कर काम आने वाले एप को अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर इस्तेमाल किया जा सकता है। एक बड़े यूजर बेस वाले एप को लेकर लगातार नए अपडेट्स मिलते रहते हैं। दरअसल वॉट्सएप अपने यूजर्स के लिए एक नए ड्रॉइंग एडिटर टूल पर काम कर रहा है। रिपोर्ट में वॉट्सएप के इस नए टूल को लेकर जानकारी मिली है। कंपनी विंडोज यूजर्स के लिए इस टूल को पेश करने जा रही है। वॉट्सएप के विंडोज वर्जन में लाए जा रहे इस टूल की मदद से यूजर्स किसी फोटो को क्रॉप करने की स्थिति में यह काम वॉट्सएप पर रह कर ही कर सकते है। विंडोज यूजर्स को इमेज क्रॉप करने के लिए किसी दूसरे एप पर विजिट करने की जरूरत नहीं होगी। इतना ही नहीं, विंडोज वर्जन का इस्तेमाल करते हुए इमेज शेयरिंग के दौरान भी इमेज को जरूरत के समय क्रॉप किया जा सकेगा। दरअसल विंडोज वर्जन के लिए वॉट्सऐप अभी इस टूल पर काम कर रहा है। ऐसे में यह फीचर वर्तमान में केवल बीटा वर्जन के लिए उपलब्ध है।