क्षेत्रीय
07-Jun-2023
...


-महापौर परिषद में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी सदस्य व अपर आयुक्त भी करेंगे समन्वय -निगम के स्वास्थ्य अमले के साथ स्वच्छता के कार्य में संलग्न एन.जी.ओ अलग-अलग जोन क्षेत्रों में करेंगे सफाई कार्यों की निगरानी, -कार्यों को बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने हेतु प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रतिदिन देंगे रिपोर्ट महापौर श्रीमती मालती राय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं एन.जी.ओ. की बैठक में दिए निर्देश भोपाल (ईएमएस)। महापौर श्रीमती मालती राय ने शहर की स्वच्छता की सभी व्यवस्थाओं को उच्च स्तरीय बनाने के दृष्टिगत स्वच्छता संबंधी गतिविधियों एवं कार्यों की निगरानी का जिम्मा पृथक-पृथक जोन क्षेत्रों में पृथक-पृथक एन.जी.ओ. को भी दिया है जो अपने कार्यों के साथ-साथ जोन क्षेत्रों में कचरा पृथक्कीकरण, परिवहन व पृथक-पृथक ही गार्बेज ट्रांसफर स्टेशनों तक पहुंचाने तथा सुलभ/सार्वजनिक शौचालयों की संपूर्ण व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत उक्त कार्यों की भी निगरानी भी करेंगे एवं किसी भी स्तर पर कमी पाए जाने पर निगम के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों को प्रतिदिन अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत कर अवगत करायेंगे। उक्त आशय के निर्देश महापौर श्रीमती मालती राय ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं एन.जीओ. की बैठक आहूत कर दिए। महापौर श्रीमती मालती राय ने कहा कि वह स्वयं एवं महापौर परिषद में स्वच्छता एवं पर्यावरण विभाग के प्रभारी सदस्य तथा स्वास्थ्य विभाग के अपर आयुक्त स्वच्छता संबंधी समस्त कार्यों की मॉनीटरिंग करेंगी। महापौर श्रीमती राय ने कहा कि स्वच्छता संबंधी गतिविधियों को स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के निर्धारित मानकों अनुसार सुनिश्चित कराते हुए शहर की सफाई व्यवस्था को उच्च स्तरीय बनाना है और जन सहयोग से अपने शहर को स्वच्छता में नंबर 01 भी बनाना है। महापौर श्रीमती मालती राय ने बुधवार को आई.एस.बी.टी स्थित कार्यालय में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं स्वच्छता से संबंधित कार्यों में संलग्न एन.जी.ओ. की बैठक आहूत की। महापौर श्रीमती राय ने जोनवार स्वच्छता की गतिविधियों की जानकारी प्राप्त की साथ ही एन.जी.ओ. से भी उनके कार्यों के संबंध में चर्चा की। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि स्वच्छता संबंधी सभी गतिविधियों को बेहतर से बेहतर ढंग से सुनिश्चित कराए। श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि जितने भी एन.जी.ओ स्वच्छता कार्य से संलग्न है उनके दो-दो सदस्य पृथक-पृथक वार्ड क्षेत्रों में स्वच्छता संबंधी कार्यों के साथ ही गीला-सूखा कचरा पृथक्कीकरण के संबंध में जनजागरूकता तथा कचरा पृथक-पृथक एकत्र करने, पृथक-पृथक ही परिवहन कर कचरे को ट्रांसफर स्टेशनों तक पहुंचाने, जोन क्षेत्रों में विद्यमान सुलभ जनसुविधा केन्द्रों की सभी व्यवस्थाओं को समुचित ढंग से सुनिश्चित कराने के कार्य की निगरानी करें। महापौर श्रीमती राय ने निर्देशित किया कि एन.जी.ओ के सदस्य प्रतिदिन अपना प्रतिवेदन संबंधित क्षेत्र के प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारियों को देंगे और प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी स्वच्छता संबंधी कार्यों में यदि कोई कमी पाई जाती है तो उसे दूर कराकर उच्च स्तरीय स्वच्छता सुनिश्चित करायेंगे। बैठक में अपर आयुक्त एम.पी.सिंह, महापौर परिषद के सदस्यद्वय आर.के.सिंह बघेल व रविन्द्र यति, अधीक्षण यंत्री आर.के.सक्सेना, प्रभारी स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी तथा एन.जी.ओ. के प्रतिनिधि मौजूद थे।