क्षेत्रीय
07-Jun-2023
...


कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को पीआरओ सहित पत्रकारो ने बादाम का पौधा किया भेंट नर्मदापुरम(ईएमएस)कलेक्टर नीरज कुमार सिंह को विश्व पर्यावरण दिवस पर जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए मार्गदर्शक और प्रेरणास्रोत के लिए पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने वाले वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल, सामाजिक कार्यकर्ता एवं महिला पत्रकार सीमा कैथवास सहित जिला जनसंपर्क अधिकारी रोमित उइके के साथ बादाम का पौधा भेंट कर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सभी नागरिकों को बहुत शुभकामनाएं देते हुए अपील की है कि वृक्षों का संरक्षण करें । जल स्रोतों का संरक्षण करें और बिजली बचाएं। साथ ही यह भी कोशिश करें कि जितनी बिजली और पानी की जरूरत हो उतना ही उपयोग करें। क्योंकि हमारे पास सिर्फ एक ही पृथ्वी है , यही हमारा घर है। हम जितना उसे संरक्षित करेंगे, यही हमारे लिए, पूरे पर्यावरण के लिए और सभी जीवो के लिए बेहतर रहेगा। इसलिए हमें वृक्षों का संरक्षण करना है, जल स्रोतों का संरक्षण करना है और बिजली का भी संरक्षण करना है। जितनी जरूरत हो बिजली और पानी की उतना ही उपयोग करना है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार राजीव अग्रवाल ने अवगत कराया कि नर्मदापुरम नगर में वार्ड क्रमांक 14 में स्थित सुधार न्यास कॉलोनी के हरियाली पार्क को छायादार और फलदार पेड़ पौधों के संरक्षण के लिए कलेक्टर नीरज कुमार सिंह से तार फेंसिंग सहित पार्क को संरक्षण संवर्धन के लिए आग्रह किया था। जिससे हरियाली पार्क को विकसित किया जा सके, साथ ही पार्क की जगह को अतिक्रमण मुक्त का आग्रह किया था। जिसके बाद पूर्व तहसीलदार शैलेंद्र बडोनिया ने दिसम्बर 2021 को नगर पालिका के एई रमेशचंद्र शुक्ला के साथ पार्क का निरीक्षण कर अतिक्रमण स्थल को छोड़कर पार्क के शेष स्थान की तार फेंसिंग करवाकर संरक्षण करवाया। अवगत हो कि मुख्यमंत्री श्री चौहान की नमामि देवी नर्मदे यात्रा के दौरान वर्ष 2017 में इस पार्क में तार फेसिंग करवाकर पौधरोपण का कार्य किया गया था। जिसके बाद यहां पर अतिक्रमन की कहानी शुरु हुई और तार फेंसिंग सहित पोल तोड़ दिए गए। मवेशियों को भी पार्क में हांक कर क्षतिग्रस्त किया गया। वही नगरपालिका के असहयोगात्मक रवैया से अतिक्रमण भी नहीं हट सका। उसके बावजूद पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुके मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की प्रेरणा से पार्क को फलदार, छायादार और औषधि युक्त पेड़ पौधों को वन विभाग से सेवानिवृत्त अधिकारी आरआर सोनी, अधिवक्ता विजय सराठे, सहयोगी माली मोहन चौधरी , सीमा कैथवास,योगेश राजपूत, अंकित उपाध्याय आदि के सहयोग से हरा-भरा सहित संरक्षित करने का कार्य कर रहे हैं। ईएमएस/07/06/2023