इस्लामाबाद (ईएमएस)। आर्थिक तंगी झेल रहे पाकिस्तान में रात आठ बजे दुकानें बंद करने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है। गौरतलब है कि पाकिस्तान को अब आईएमएफ से छोड़िए दोस्त देशों से भी कर्ज नहीं मिल रहा है। इससे देश में आर्थिक संकट विकराल होता जा रहा है और पाकिस्तान के डिफॉल्ट होने का खतरा मंडरा रहा है। इस संकट से उबरने और पैसे बचाने के लिए अब पाकिस्तान ने तुगलकी प्लान बनाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकिस्तान की संघीय और प्रांतीय सरकारों ने एक राय से फैसला किया है कि रात को 8 बजे देश में दुकानें बंद कर दी जाएंगी। पाकिस्तान के प्लानिंग मिनिस्टर अहसान इकबाल ने कहा कि इस फैसले को देश में ऊर्जा बचाने के प्रयास के तहत लिया गया है। इकबाल ने राष्ट्रीय आर्थिक परिषद की बैठक में इस फैसले की सूचना दी। यह बैठक इस्लामाबाद में हुई थी और इसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की थी। इकबाल ने कहा कि सिंध, पंजाब ओर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मुख्यमंत्रियों ने इस बैठक में हिस्सा लिया था। मंत्री ने दावा किया कि इस कदम से हर साल 1 अरब डॉलर बचाया जा सकेगा। इकबाल ने कहा कि संसाधनों को बचाने के लिए यह आदेश दिया गया है। क्योंकि पाकिस्तान के लिए ऊर्जा संकट बड़ी चुनौती बन गया है। मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सरकार को तेल के आयात को कम करना चाहिए और ऊर्जा बचाने पर फोकस करना चाहिए। सरकार अब ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देगी। शहबाज शरीफ सरकार ने सभी विभागों को निर्देश दिया है कि वे बिजली की खपत में 30 फीसदी की कमी करें। पाकिस्तान इस समय कर्ज के लिए भीख मांग रहा है और उसे अपना अमेरिका स्थित होटल तक लीज पर देना पड़ा है। जानकारी के अनुसार पाकिस्तान आईएमएफ से कर्ज मांग रहा है ताकि देश को डिफॉल्ट होने से बचाया जा सके। वहीं आईएमएफ ने पाकिस्तान को कर्ज देने से किनारा कर लिया है।