मनोरंजन
07-Jun-2023
...


-ओम शांति ओम में किया था शाहरुख के पिता का रोल मुंबई (ईएमएस)। पाकिस्तानी एक्टर जावेद शेख ने शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम में काम करने के लिए मात्र एक रुपया लिया। जावेद शेख ने ओम शांति ओम में शाहरुख के पिता का रोल प्ले किया था। इस फिल्म को फराह खान ने डायरेक्ट किया था। जावेद शेख ने बताया है कि आखिर उन्होंने ओम शांति ओम के लिए सिर्फ एक रुपये की फीस क्यों ली थी? एक इंटरव्यू में जावेद शेख से पूछा गया था कि ओम शांति ओम में काम करने का उनका एक्सपीरियंस कैसा रहा। जावेद शेख ने बताया कि फराह खान ने खुद उन्हें अपनी इस फिल्म के लिए चुना था और बाद में पेमेंट को लेकर बात हुई जावेद शेख ने बताया, उनके मैनेजर मेरे पास आए और कहा कि उन्हें कॉन्ट्रेक्ट पर साइन की आवश्यकता है। मैने हां कह दिया। तुम्हारी फीस क्या होगी? मैंने कहा कि मैं कोई पैसा नहीं लूंगा। बात यह है कि सबसे पहले तो यह मेरे लिए सम्मान की बात है कि मैं शाहरुख की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म में उनके पिता का किरदार निभा रहा हूं। इंडिया में बहुत सारे एक्टर हैं। आप किसी को भी चुनेंगे तो वह शाहरुख के पिता के रोल के लिए खुशी-खुशी तैयार हो जाएंगे। लेकिन शाहरुख और फराह खान ने मुझे चुना, और यह मेरे लिए सम्मान की बात है। इसलिए फराह और शाहरुख की वजह से मैं कोई पैसा नहीं लूंगा।लेकिन फराह खान के मैनेजर ने मानने से इनकार कर दिया और कहा कि यह रूल के खिलाफ है। काफी देर तक इसी पर बात चलती रही। और फिर जावेद शेख ने उनसे कहा कि आप जाओ और शाहरुख के कह दो कि मैं सिर्फ एक रुपया लूंगा। और मैं मजाक नहीं कर रहा हूं। इसके बाद ओम शांति ओम की टीम ने खुद ही तय किया कि मुझे कितनी फीस मिलेगी। जावेद शेख के मुताबिक, बाद में जब उन्हें उनका पहला चेक मिला तो पैसे देखकर हैरान रह गए थे।ओम शांति ओम 2001 में रिलीज हुई थी और यह हिट रही थी। सुदामा/ईएमएस 07 जून 2023