क्षेत्रीय
05-Jun-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। टीला जमालपुरा थाना इलाके में प्रापर्टी विवाद के चलते युवक ने अपने भाई पर केरोसिन डालकर आग लगा दी। आसपास के लोगो ने उसे आग की चपेट से बचाकर इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया। जहॉ उसकी हालत नाजूक बताई जा रही है। थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार काजी कैंप कांग्रेस नगर में रहने वाली23 वर्षीय जेबा खान पत्नी मोहसिन खान ने बताया की उनके पति मोहसिन पेंटरी का काम करते हैं। पति का भाई राशिद को गांजा पीने सहित अन्य सूखे नशे करने की लत है। बीते दिनों उनके ससुर की मौत के बाद से ही जेठ राशिद सास से मकान में हिस्से की मांग कर रहा था। वहीं उनकी सास को आशंका थी कि बंटवारा करने पर राशिद अपने हिस्से की प्रापर्टी को बेचकर नशे में बर्बाद कर देगा, इसलिये वह कहती थी कि अभी प्रापर्टी के हिस्से नहीं करना चाहती। राशिद को शक था कि भाई मोहसिन की बातों में आकर ही मां हिस्सा नहीं कर रही हैं। इसी बात को लेकर राशिद बीते कई दिनों से मोहसिन से विवाद कर रहा था। बीती रात भी दोनों भाईयो के बीच इसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। बाद में मोहसिन अपने कमरे में जाकर लेट गया। राशिद ने उसे फोन कर कमरे से बाहर आने को कहा। मोहसिन के आने पर राशिद ने उस पर केरोसिन ऑयल छिड़का और लाइटर से आग लगा दी। पत्नी जेबा और मॉ ने आग बुझाने की कोशिश करते हुए मदद के लिये शोर मचाया। आवाजे सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने जैसै तैसै आग को बुझाकर मोहसिन को इलाज के लिये हमीदिया अस्पताल पहुचांया जहॉ उसे भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है। सूचना मिलने पर पहुंच पुलिस का कहना है कि मोहसिन की पत्नि जेबा की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धारा 324 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। मोहसिन की हालत ठीक होने पर उसके बयान दर्ज किये जायेगें जिसके आधार पर आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास की धारा का प्रकरण दर्ज किया जाएगा। वहीं आरोपी राहिशद खान फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। जुनेद / 5 जून