- सेंसेक्स 344.82 अंक बढ़कर 62,890 और निफ्टी 18,609 पर मुंबई (ईएमएस)। वैश्विक बाजारों से मिले अच्छे संकेतों की वजह से सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई है। सेंसेक्स 344.82 अंक की बढ़त के साथ 62,891.93 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 75.15 अंक की बढ़त के साथ 18,609.25 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। बेंचमार्क इंडेक्स की शुरुआत आज प्री-ओपनिंग में मजबूत होती नजर आई है। सेंसेक्स 159.08 अंक की बढ़त के साथ 62,706.19 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 66.60 अंक की बढ़त के साथ 18,600.70 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। पिछले कारोबारी सत्र शुक्रवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुए। सेंसेक्स 119 अंक मजबूत हुआ। वहीं निफ्टी में भी 36 अंकों की बढ़त दर्ज की गई। कारोबार के अंत में निफ्टी 18,523.90 पर बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 118.57 अंक मजबूत होकर 62,547.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स 62,719.84 की ऊंचाई तक गया और नीचे 62,379.86 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 36.15 अंक चढ़ा। निफ्टी दिन के अंत में 18,523.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी 18,573.70 की उंचाई तक गया और नीचे 18,478.40 तक आया। वहीं एसजीएक्स निफ्टी 50 अंक बढ़कर 18,717 के स्तर पर पहुंच गया। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। निवेशकों के बीच ऋण सीमा बिल और मजबूत नौकरियों की रिपोर्ट को लेकर उत्साह था। डॉव जोन्स, एसएंडपी 500 और नैस्डैक कंपोजिट 2 फीसदी तक चढ़े। अमेरिकी बाजार के नक्शेकदम पर चलते हुए एशियाई बाजार में सुबह बड़े पैमाने पर बढ़ोतरी हुई, जिसमें निक्की 225, टॉपिक्स, कोस्पी और एसएंडपी 200 सूचकांक 1 फीसदी तक चढ़े। इसके अलावा जिंस बाजार में ब्रेंट क्रूड और डब्ल्यूटीआई क्रूड की कीमतें क्रमशः 1 फीसदी बढ़कर 77 डॉलर प्रति बैरल और 72 डॉलर प्रति बैरल हो गईं सतीश मोरे/05जून ---