क्षेत्रीय
कोरबा (ईएमएस) कोरबा जिले के पाली थाना अंतर्गत ग्राम करतली पुटा के जंगल में हुए दर्दनाक हादसे में परिवहन के दौरान ट्रैक्टर का इंजन अचानक उठ जाने के कारण चालक-परिचालक की मौत हो गई। घटना झोरखीपारा के पास की बताई जा रही हैं। चालक बांधाखार नुनेरा का रामकुमार नामक निवासी और परिचालक उसी गांव का टिकम श्रीवास बताया जा रहा है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।