राष्ट्रीय
03-Jun-2023
...


- अटारी सीमा पर एसजीपीसी ने लगाया लंगर अमृतसर(ईएमएस)। भारत और पाकिस्तान के बीच कैदियों की अदला-बदली को लेकर हुए समझौते के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने 203 भारतीय मछुआरों को रिहा कर दिया है। देर रात वतन लौटने पर एसजीपीसी अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी, सचिव प्रताप सिंह, मैनेजर सतनाम सिंह, सुपरिटेंडेंट एसजीपीसी राजेंद्र सिंह रूबी अटारी के विशेष प्रयास के फलस्वरूप पिछले कई दिनों से भूख की मार झेल रहे भारतीय मछुआरों के लिए अटारी सीमा में देर रात लंगर का प्रबंध किया गया था। ये सभी मछुआरे मछली पकड़ते हुए पाकिस्तान की समुद्री लीमा पार रहे थे, जिसके बाद इनको गिरफ्तार कर लिया गया था। सजा पूरी करने के बाद इनको छोड़ दिया गया है।