सेंसेक्स 119 अंक, निफ्टी 36 अंक उछला मुम्बई (ईएमएस)। शेयर बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ ही बंद हुआ। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन बाजार में ये उछाल दुनिया भर से मिले अच्छे संकेतों के साथ ही खरीददारी हावी रहने से आया है। इससे बाजार लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुआ। आज के कारोबार के दौरान तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 118.57 अंक करीब 0.19 फीसदी बढ़कर 62,547.11 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान एक समय सेंसेक्स 62,719.84 तक ऊपर जाने के बाद नीचे आकर 62,379.86 तक फिसल गया। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 36.15 अंक तकरीबन 0.2 फीसदी बढ़ा। दिन के अंत में निफ्टी 18,523.90 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान ये 18,573.70 की उंचाई तक जाने के बाद 18,478.40 तक फिसला। वहीं गत कारोबारी सत्र में बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में से 16 शेयर लाभ के साथ ही हरे निशान पर बंद हुए। टाटा स्टील के शेयर सबसे अधिक 2.12 फीसदी तक ऊपर आये। वहीं मारुति, महिंद्रा एंड महिंद्रा, सन फार्मा और लार्सन एंड टूब्रो के शेयर भी उछले हैं। दूसरी ओर सेंसेक्स के शेयरों में 14 शेयर नुकसान के साथ ही लाल निशान पर बंद हुए। इंफोसिस के शेयर सबसे अधिक , करीब 1.51 फीसदी तक गिरे। इसके अलावा विप्रो, एचसीएल टेक, टीसीएस और इंडसइंड बैंक के शेयरों को भी नुकसान हुआ। इससे पहले आज सुबह वैश्विक बाजार से मिल रहे अच्छे संकेतों से बाजार में बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 216.55 अंक की बढ़त के साथ 62,645.09 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 68.10 अंक की बढ़त के साथ 18555.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। प्री-ओपनिंग में बाजार में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स 154.32 अंक की बढ़त के साथ 62,582.86 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 59.55 अंक की बढ़त के साथ 18547.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। अमेरिका में रातों-रात डाओ जोंस 0.5 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ। वहीं एशियाई बाजार भी मजबूत कारोबार करते नजर आये। गिरजा/ईएमएस 02जून 2023