06-May-2023
...


भोपाल(ईएमएस)। राजधानी भोपाल की रहने वाली युवती को लखनऊ निवासी उसके पति द्वारा शादी के आठ महीने बाद ही फोन पर तीन तलाक देकर संबध खत्म किये जाने का मामला सामने आया है। पीड़ीता का आरोप है कि पति उसे दहेज के लिये प्रताड़ित कर रहा था, और डिमांड पूरी न होने पर उसने उसे फोन पर तीन तलाक दे दिया। मामला शहर के कोहेफिजा थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस ने बताया कि कोहेफिजा इलाके में अपने परिवार के साथ रहने वाली 27 वर्षीय युवती ने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि बीते साल 2022 के नवंबर माह में उसकी शादी लखनऊ में रहने वाले उमर खान नामक युवक से हुई थी। शादी के दो-तीन महीने तक तो सब कुछ ठीक रहा। उसके बाद उसके पति उमर का व्यवहार उसके प्रति बदलने लगा, और वह उस पर दहेज में नगदी लाने का दबाव बनाने लगा। पहले तो महिला खामोश रही, लेकिन बाद में पति ने उस पर अधिक दबाव बनाना शुरु किया तब नवविवाहिता ने पति से कह दिया कि उसके परिवार वालो ने शादी के समय काफी खर्चा किया था, ओर बातचीत में तय हुई सामान सहित अन्य शर्ते भी पूरी की थी, लेकिन अब वह मायके से और पैसे या सामान की मांग नहीं कर सकती। पीड़ीता के इनकार करने पर पति उमर उसे आये दिन मानसिक रूप से प्रताड़ित करने लगा। आखिरकार उसकी प्रताड़ना से तंग आकर महिला अपने परिवार वालो के पास मायके आकर रहने लगी। युवती और उसके परिवार वालो ने सोचा कि नई शादी के बाद कभी-कभी पति-पत्नि में अनबन हो जाती है, जो थोड़े समय में दूर हो जायेगी। लेकिन उसके पति उमर के बर्ताव में कोई बदलाव नहीं आया, बाद में युवती के परिवार वालो ने दामाद से बातचीत कर उसे समझाईश देते हुए मनाने का काफी प्रयास किया लेकन वह अपनी मांग पर अड़ा रहा। आरोप है कि बीते दिनो पति ने पत्नि को फोन किया और फोन पर ही तीन बार तलाक-तलाक-तलाक बोलकर तलाक देते हुए सारे सबंध खत्म करने की बात कह दी। बाद में थाने पहुंची युवती की शिकायत पर पुलिस ने मुस्लिम विवाह अधिनियम की धाराओं के तहत उसके पति के खिलाफ मामला कायम कर आगे की जांच शुरू कर दी है। जुनेद / 6 मई