क्षेत्रीय
01-May-2023


ग्वालियर ( ईएमएस )जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि “मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” के पहले चरण में जिले व प्रदेश में जन सेवा का कीर्तिमान स्थापित हुआ है। उसी भाव के साथ काम कर अभियान के दूसरे चरण में भी छूटे हुए हितग्राहियों और समाज के अंतिम पंक्ति के अंतिम छोर के व्यक्ति को सरकार की योजनाओं से लाभान्वित कराएँ। श्री सिलावट 10 मई से 25 मई तक आयोजित होने जा रहे “मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” के द्वितीय चरण की तैयारियों की समीक्षा कर रहे थे। सोमवार को यहाँ जिला पंचायत के सभागार में आयोजित हुई बैठक में प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने राजस्व प्रकरणों की पेंडेंसी को जीरो करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के दौरान पूरे जिले में अविवादित नामांतरण, बँटवारा व सीमांकन प्रकरणों का निराकरण कर कराएँ। इसमें किसी प्रकार की ढ़िलाई न हो। श्री सिलावट ने अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के जाति प्रमाण-पत्र बनाने पर भी विशेष जोर दिया। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह ने अभियान के द्वितीय चरण को मूर्तरूप देने के लिये बनाई गई जिले की कार्ययोजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के तहत 15 विभागों की 67 प्रकार की सेवाएँ प्रदान करने के लिये विस्तृत रणनीति बनाई गई है। सीएम हैल्पलाइन, जनसुनवाई, समय-सीमा (टीएल) इत्यादि के माध्यम से प्राप्त आवेदनो को निराकरण के लिये निचले स्तर तक विकेन्द्रीयकरण किया गया है। सीएम हैल्पलाइन के प्रकरणों का अभियान के दौरान जनता के सामने निराकरण कराया जायेगा। इसी तरह नवाचार के तहत पात्रता पर्ची के आधार पर राशन प्राप्त करने वाले हितग्राहियों के मूलनिवासी प्रमाण-पत्र अभियान बतौर बनाए जायेंगे। बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष शहर श्री अभय चौधरी व ग्रामीण श्री कौशल शर्मा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विवेक कुमार व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ऋषिकेश मीणा समेत विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व जिले के एसडीएम मौजूद थे। उत्साह व उमंग के साथ जिले भर में मनाएँ “लाड़ली लक्ष्मी उत्सव” प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि 2 मई को जिला मुख्यालय सहित सम्पूर्ण जिले में जनपद पंचायत व नगरीय निकायों से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक उत्साह व उमंग के साथ लाड़ली उत्सव मनाएँ। इस आयोजन में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों समेत लाड़ली लक्ष्मी एवं उनके माता-पिता को सम्मानपूर्वक आमंत्रित करें। इस दौरान उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाली लाड़ली लक्ष्मियों का सम्मान और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएँ। लाड़ली बहना पंजीयन में अच्छे काम पर जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का हुआ सम्मान जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पंजीयन में लगभग 108 प्रतिशत उपलब्धि हासिल करने पर जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के अधिकारियों के प्रति मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान व प्रदेश सरकार की ओर से धन्यवाद जताया। उन्होंने लाड़ली बहनाओं के पंजीयन में अग्रणी रहे वार्डों के पार्षदगण एवं पंजीयन से जुड़े अधिकारी व कर्मचारियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने कहा कि पंजीयन के बाद अब हम सबकी जिम्मेदारी और बढ़ गई है। सभी लोग साझा प्रयास कर पंजीकृत सभी महिलाओं की डीबीटी व बैंक केवायसी का काम भी कराएँ। साथ ही यह ध्यान रहे कि समय से सभी महिलाओं की डीबीटी हो जाए, जिससे 10 जून को उनके खाते में सरकार द्वारा धनराशि पहुँचाई जा सके। उन्होंने मानवीय दृष्टिकोंण के साथ लाड़ली बहनाओं से संबंधित दावे-आपत्तियों का निराकरण करने के लिये भी कहा। युद्ध स्तर पर काम कर 15 जून तक कराएँ सड़कों की मरम्मत व अन्य कार्य प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने युद्ध स्तर पर कार्य कर ग्वालियर शहर की सभी सड़कों की मरम्मत 15 जून तक पूर्ण कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि समय-सीमा वाले निर्माणाधीन अन्य कार्य भी बरसात से पहले अर्थात 15 जून तक पूरे कर लिए जाएं। कुँए - बावड़ियों को सुरक्षित करने के साथ-साथ पुनर्जीवित करने के प्रयास भी हों प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने ग्वालियर शहर सहित जिले में स्थित सभी कुँए-बावड़ियों को आम जन के लिये अभियान बतौर सुरक्षित करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिन पुराने कुँओं व बावड़ियों का जीर्णोद्धार कर जल संरक्षण व संवर्धन में उपयोग संभव है, उन सभी का पुनरोद्धार कराया जाए। नल-जल योजनाओं के लिये खोदी गईं सड़कों की मरम्मत में देरी न हो जल जीवन मिशन के तहत निर्माणाधीन नल-जल योजनाओं की पाइप लाइन बिछाने के लिये विभिन्न गाँवों में खोदी गई सीमेंट कंक्रीट की सड़कों की मरम्मत में हो रही देरी पर प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि हर टीएल में इसकी नियमित रूप से समीक्षा की जाए। साथ ही नल-जल योजनाओं को पूरा कराने के लिये जिला व जनपद पंचायत सदस्यगण एवं अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगणों के साथ बैठक कर प्रभावी रणनीति बनाएँ। श्री सिलावट ने ग्वालियर शहर की समस्यामूलक बस्तियों में ग्रीष्म ऋतु के दौरान परिवहन के जरिए पेयजल की व्यवस्था करने के निर्देश भी बैठक में दिए। ग्वालियर को पॉलीथिन मुक्त बनाने की दिलाई शपथ प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने समीक्षा बैठक में मौजूद जनप्रतिनिधियों एवं सभी अधिकारियों को ग्वालियर शहर को पॉलीथिन मुक्त बनाने की शपथ दिलाई। उन्होंने सभी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने का संकल्प दिलाया। सूखे नशे पर अंकुश के लिये चलाएँ विशेष मुहिम युवा पीढ़ी को सूखे नशे सहित सभी प्रकार के ड्रग्स से बचाने के लिये प्रभारी मंत्री श्री सिलावट ने विशेष मुहिम चलाने के लिये पुलिस अधीक्षक से कहा। उन्होंने कहा कि शहर के साथ-साथ ग्रामीण अंचल में भी नशे के खिलाफ अभियान चलाएँ। सख्त कार्रवाई कर उस जड़ तक पहुंचें कि सूखे नशे की पुड़ियाँ कहाँ से आती हैं और इनका पता लगाकर दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए। कानून व्यवस्था व शहर यातायात की भी हुई समीक्षा ग्वालियर शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिये बनाई गई कार्ययोजना पर भी बैठक में चर्चा हुई। प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने कहा कि सभी के साझा प्रयासों से शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुधारने के अभियान को जन आंदोलन बनाएँ। बैठक में जानकारी दी गई कि शहर के लगभग एक दर्जन तिराहों व चौराहों को सुव्यवस्थित करने की कार्ययोजना बनाई गई है। साथ ही नए पार्किंग स्थल भी चिन्हित किए गए हैं। यातायात नियमों का पालन करने के लिये जन जागरूकता के साथ-साथ जुर्माना लगाने की कार्रवाई भी की जा रही है। हाल ही में जनसहयोग से 400 हेलमेट वितरित किए गए हैं। प्रभारी मंत्री ने हाल ही में शहर की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। कोविड को लेकर सतर्क रहें और विशेष शिविर लगाकर बनाएँ शेष आयुष्मान कार्ड प्रभारी मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट ने हाल ही में आए कोविड केसों को ध्यान में रखकर जिले के सभी अस्पतालों में एहतियात बतौर कोविड के इलाज के लिये 24 घंटे पुख्ता इंतजाम रखने पर बल दिया। साथ ही सीएमएचओ को निर्देश दिए कि जिले के शेष पात्र लोगों के आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिये विशेष शिविर लगाए जाएँ। इसी तरह दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाने के लिये भी शिविरों का आयोजन हो। उन्होंने नई मंजूर हुई संजीवनी क्लीनिक का काम भी जल्द से जल्द धरातल पर लाने पर बल दिया। बिजली समस्याओं के निराकरण में देरी बर्दाश्त नहीं होगी प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि विद्युत समस्याओं को गंभीरता से लें और इनके निराकरण में कदापि देरी न हो। उन्होंने कुछ दिनों पूर्व ग्राम देवगढ़ में विद्युत लाईन से कुछ लोगों के घायल होने की जानकारी मिलने पर कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह से कहा कि डबरा में पदस्थ सहायक उप महाप्रबंधक की भूमिका की जाँच करें और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाए।