क्षेत्रीय
01-May-2023
...


- शुजालपुर के अभिजीत सक्सेना भी हुए सम्मानित, - शहीद दिवस पर सर्वाधिक रक्तदान के लिए जिले को मिला अवॉर्ड शुजालपुर (ईएमएस)। शहीद दिवस पर जिले के 22 स्थान पर एक साथ शिविर लगाकर एक दिन में 3508 यूनिट रक्त संग्रह कर अपने ही बीते वर्ष के रिकॉर्ड को तोड़ने पर शाजापुर जिले को इस बार भी गत दिवस इंदौर में आयोजित समारोह में वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड लंदन द्वारा विश्व रिकॉर्ड सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। शहीद दिवस 23 मार्च को रेडक्रॉस सोसाइटी शाजापुर द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन 22 अलग-अलग स्थानों पर एक साथ एक ही समय पर किया गया था। तत्कालीन कलेक्टर दिनेश जैन के नेतृत्व में जिला प्रशासन एवं रेड क्रॉस सोसाइटी द्वारा एक ही दिन में जिले की 22 लोकेशन में कुल 3508 यूनिट रक्तदान हुआ था, जिसमें राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक संस्थाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था। जिसे वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड, लंदन यूके संस्था ने विश्व रिकार्ड के रूप में शामिल किया। गत वर्ष शाजापुर में ही 2887 यूनिट का रक्तदान हुआ था, इस वर्ष शाजापुर जिले ने अपना ही रिकार्ड ब्रेक किया। इंदौर में स्थित डीएलएफ सिटी क्लब में सम्मान समारोह में तत्कालीन कलेक्टर दिनेश जैन के प्रतिनिधि डिप्टी कलेक्टर नीमच राजकुमार हलदर आयोजन में सम्मिलित हुए। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि, फेडरेशन ऑफ़ नेपाली चैम्बर्स ऑफ़ कॉमर्स, इंडस्ट्री की अध्यक्ष भवानी राणा ने वर्ल्ड रिकार्ड सर्टिफिकेट और ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया। विशेष अतिथि के रूप में एडिशनल डायरेक्टर जनरल ऑफ़ पुलिस फ़ोर्स, मुंबई कृष्ण प्रकाश आईपीएस, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउसकर, एडीजी पुलिस डॉ. वरुण कपूर, सीनियर प्रोफेसर डॉ राजीव शर्मा , डिप्टी कलेक्टर जिला नीमच राजकुमार हलदर सहित डब्लूबीआर प्रेसिडेंट व सीईओ संतोष शुक्ल एवं वरिष्ठ समाजसेवी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। - शुजालपुर के अभिजीत भी हुए सम्मानित.. सामाजिक क्षेत्र में कार्य करने वाले समाजसेवियों, प्रशासनिक अधिकारियो, उद्यमियों, प्रतिभाओं के साथ संस्था के कोऑर्डिनेटर, वर्ल्ड रिकार्ड एसोसिएशन के सदस्य अभिजीत सक्सेना शुजालपुर को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।