राज्य
रायपुर (ईएमएस)। आदिवासी नेता नंदकुमार साय सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। राजीव भवन में सीएम भूपेश की मौजूदगी में नंदकुमार साय कांग्रेस में शामिल हुए। रविवार को ही नंदकुमार ने भाजपा पार्टी का साथ छोड़ा था। इस मौके पर साय ने कांग्रेस की सदस्यता का फार्म भरा और मुख्यमंत्री ने उन्हें सूत की माला पहनाई। इस मौके पर पीसीसी चीफ मोहन मरकाम समेत कई कांग्रेसी नेता कांग्रेस भवन में मौजूद रहे। कई दिनों से भाजपा से नाराज चल रहे नंदकुमार की पार्टी छोड़ने की चर्चा प्रदेश भर में चल रही थी, जो आखिरकार सच साबित हुई।