उदयपुर(ईएमएस)। लड़कियों को फ्लैट किराए पर देकर स्पाई कैमरे से वीडियो बनाने वाले को पुलिस ने पकड़ा है। जानकारी के अनुसार वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने के आरोप में पुलिस टीम ने फ्लैट मालिक राजेन्द्र सोनी उर्फ राज सोनी पुत्र कन्हैया लाल (36) निवासी लड्डो का मोहल्ला थाना बस्सी चितौडगढ हाल वर्धमान कॉम्पलेक्स थाना नाथद्वारा को गिरफ्तार किया है। पीडित पक्ष के द्वारा पुलिस थाना प्रतापनगर पर रिपोर्ट दर्ज की गई कि बोहरा गणेश जी मंदिर रोड पर बने पार्थ कॉम्पलेक्स में स्थित फ्लैट नम्बर 401 को उनके द्वारा किराए पर लिया गया था। फ्लैट मालिक राजेन्द्र उर्फ राज सोनी द्वारा किरायेदार लडकियों से फ्लैट में मरम्मत कराने के बहाने से उनके फ्लैट में हर जगह स्पाई कैमरे लगाकर अपने फ्लैट में लगे इन्टरनेट राउटर के माध्यम से स्वयं के मोबाईल में ऑनलाइन देखा जाता था। रिपोर्ट पर आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर सोमवार तक रिमांड पर लिया गया है। अभियुक्त स्वयं कम्प्युटर कार्य व सीसी.टी.वी. कैमरे का व्यवसाय करता है।