ट्रेंडिंग
01-May-2023
...


-बीजेपी ने जारी ‎किया घोषणापत्र, ‎कर्नाटक में सरकार बनी तो लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड नई दिल्ली (ईएमएस)। कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपना घोषणापत्र जारी कर ‎दिया है। सोमवार को जारी घोषणापत्र में जहां गरीबों को आधा लीटर दूध व साल में तीन गैस ‎सिलेंडर मुफ़्त देने का वादा ‎दिया है वहीं प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने की बात भी की गई है। गौरतलब है ‎कि कर्नाटक में जीत हासिल करने के लिए सभी राजनीतिक दल कड़ी मेहनत कर रहे हैं। वहीं जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे भी किये जा रहे हैं। एक तरफ जहां कांग्रेस सत्ता में लौटने की कोशिश कर रही है। वहीं भाजपा एक बार फिर सरकार बनाने के लिए जन प्रचार में जुटी हुई है। चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपने पांच बड़े वादों का खुलासा कर दिया है। वहीं भाजपा ने भी सोमवार को अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। कर्नाटक में इन ‎दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जन प्रचार के जरिये भाजपा अपना पूरा जोर लगा रही है। राज्य में अपनी सत्ता को बरकरार रखने के पार्टी अपने घोषणापत्र में कल्याणकारी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रही है। मुस्लिम आरक्षण पर भी भाजपा के घोषणापत्र में बड़ा ऐलान हो सकता है। जहां एक ओर भाजपा से पहले कांग्रेस महिलाओं पर फोकस करते हुए गृह लक्ष्मी और गृह योजना जैसे कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा कर चुकी है। वहीं बीजेपी से भी अब महिलाओं को लाभ पहुंचाने वाली योजनाओं को शामिल करने की उम्मीद है। इसके अलावा भाजपा अपने घोषणापत्र के जरिये युवाओं के लिए बड़ा ऐलान कर सकती है। बीजेपी के मैनिफेस्टो में उन योजनाओं के होने की भी उम्मीद है, जो बेरोजगारी के मुद्दे से संबंधित है। इसके अलावा कर्ज माफी, सब्सिडी, स्वयं सहायता समूह के लिए ऋण जैसे मुद्दों को भाजपा अपने घोषणापत्र में शामिल कर सकती है। बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणापत्र को प्रजा ध्वनि का नाम दिया है। वहीं जनता दल (सेक्यूलर) ने कर्नाटक चुनाव के लिए अपना चुनावी घोषणापत्र जारी कर दिया है। जिसमें मुसलमानों के लिए चार प्रतिशत आरक्षण बहाल करने का वादा किया है। जेडीएस ने अपने घोषणापत्र को ‘जनता प्रणालिका’ का नाम दिया है। पार्टी ने निजी क्षेत्रों में कन्नाडिगों के लिए नौकरियों को आरक्षित करने वाला कानून लाने का आश्वासन दिया है। साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए मुफ्त उच्च शिक्षा देने का भी वादा किया है। ये हैं भाजपा के संकल्प पत्र की प्रमुख बातें - कर्नाटक में बीजेपी की सरकार बनने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होगा - प्रदेश के हर वार्ड में अटल आहार केंद्र स्थापित किया जाएगा - बीपीएल परिवारों को तीन सिलेंडर निशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे - बीपीएल परिवारों को सरकार आधा लीटर नंदिनी दूध मुफ्त में मुहैया कराएगी - किसानों को बीज के लिए दस हजार रुपये दिए जाएंगे - गरीब परिवारों को पांच किलो चावल और 5 किलो मोटा अनाज मुहैया कराया जाएगा महेश/ ईएमएस 01 मई 2023