खेल
01-May-2023
...


चेन्नई (ईएमएस)। भारत में पहली बार अंतरराष्ट्रीय सर्फ ओपन (डब्यूएसएल) का आयोजन इसी साल अगस्त में होगा। अंतरराष्ट्रीय सर्फ ओपन मामल्लापुरम में 14 से 20 अगस्त तक खेला जाएगा। इसमें एशिया और ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से भारतीय खिलाड़ियों को अपनी क्षमता और प्रतिभा दिखाने का अच्छा अवसर मिलेगा। आयोजकों के अनुसार सर्फिंग ओलंपिक खेल है इसलिए यह प्राथमिकता बन गया है। यह अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता हमारे खिलाड़ियों को अपनी क्षमता दिखाने और हमारे देश को गौरवांवित करने का शानदार मंच देगा।वहीं भारतीय सर्फिंग महासंघ और तमिलनाडु सर्फिंग महासंघ के अध्यक्ष अरूण वासु ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सर्फ ओपन डब्ल्यूएसएल क्यूएस 3000 प्रतियोगिता है जिसमें 12 से 14 देशों के 80 से 100 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके लिए तमिलनाडु सरकार की ओर से स्वीकृत दो करोड़ 67 लाख रुपये भी सर्फिंग महासंघ को दिये गये हैं। इस क्यूएस 3000 प्रतियोगिता की कुल इनामी राशि 45 हजार डॉलर होगी और इसमें तीन हजार टूर अंक दांव पर लगे होंगे। गिरजा/ईएमएस 01मई 2023