क्षेत्रीय
29-Apr-2023
...


बस्ती (ईएमएस) । शनिवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल के नेतृत्व में संगठन पदाधिकारियों के प्रतिनिधि मण्डल ने जिलाधिकारी और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि पहले की तरह अनलॉक ना होने वाले शिक्षकों विद्यालयों का पूर्व के माह की तरह ऑफलाइन वेतन भुगतान का आदेश जारी किया जाय। संघ जिलाध्यक्ष उदय शंकर शुक्ल ने कहा कि यदि वेतन भुगतान नहीं हुआ तो सोमवार से वेतन अनलॉक वाले विद्यालय के समस्त शिक्षक और संगठन के पदाधिकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर पहुंचकर धरना देंगे । बताया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा है हम विचार करके आदेश जारी कर देंगे । बताया कि अगर आदेश जारी हो गया तो ठीक है अन्यथा सोमवार 1 मई से संगठन के सभी पदाधिकारी व अनलॉक वाले विद्यालय के शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर सुबह 11 बजे पहुंचकर धरना देंगे। वेतन भुगतान होने तक यह आंदोलन चलेगा । ज्ञापन देने वाले में मुख्य रुप से जिला मंत्री राघवेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र, संयुक्त मंत्री विजय प्रकाश चौधरी, कोषाध्यक्ष अभय सिंह यादव, प्रवक्ता सूर्य प्रकाश शुक्ल के साथ ही अन्य पदाधिकारी शामिल रहे। ईएमएस/29 अप्रैल2023